बस्ती में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, माहौल में तनाव

0

उत्तर प्रदेश में अभी भी संविधान के निर्माण में अहम योगदान करने वाले बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की मूर्तियों को तोडऩे का सिलसिला जारी है। इस बार बस्ती में अराजकतत्वों ने डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ा है। प्रतिमा का सिर धड़ से अलग कर दिया गया है।बस्ती के नगर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव के बाग में कल देर रात डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।

प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने का मामला सामने आया है

सुबह नित्य क्रिया के लिए निकले गांव के लोगों ने जब क्षतिग्रस्त प्रतिमा देखी तो तनाव बढ़ गया। किसी ने पुलिस को सूचना दी।आनन-फानन मौके पर दुबौलिया, कलवारी, नगर थाने की पुलिस फोर्स पहुंची तथा लोगों से प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की जानकारी लेने लगी।

Also read : डेटा लीक पर घिरी कैम्ब्रिज एनालिटिका ने अपना कामकाज बंद करने की घोषणा की

एडीएम भगवान शरण, एसडीएम चंद्रमोहन गर्ग, एएसपी पंकज, सीओ कलवारी अरविंद कुमार वर्मा भी मौेके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत कराया तथा विवाद बढऩे से रोक दिया। पुरानी प्रतिमा की जगह नई प्रतिमा स्थापित करने का इंतजाम शुरू कर दिया गया।मौके से क्षतिग्रस्त प्रतिमा हटा दी गई है। पुलिस ने नई प्रतिमा भी मंगा ली है।

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है

गांव के प्रेम प्रकाश सहित कई लोगों ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है। भीम आर्मी ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More