भ्रम मत फैलाइए मोदीजी, अपना स्तर सुधारिये -तेजस्वी यादव
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण लिए अब एक जून को वोटिंग होगी. देश में 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के 6 चरण समाप्त हो चुके है अब अंतिम चरण के लिए सभी दल अपनी जीत के लिए एड़ी- चोटी का जोर लगा रहे है. इसी बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को एक खुला पत्र लिखा है.
तेजस्वी ने पत्र में क्या लिखा
बता दें कि तेजस्वी ने पीएम मोदी को पत्र में लिखा कि- प्रधानमंत्री जी आप इस पत्र के माध्यम से अपना ज्ञानवर्धक कर लीजिएगा. जातिगत जनगणना, आरक्षण, मंडल कमीशन और संविधान को लेकर आप भ्रम मत फैलाइए. पत्र में लिखा है कि गुजरात में मुसलमानों को आरक्षण मिल रहा है, जहां प्रधानमंत्री 13 साल मुख्यमंत्री रहे है. फिर भी आप लोगों के बीच में भ्रम फैला रहे है.
पीएम को गरिमा का ख्याल नहीं…
तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी गरिमा का एक भी ख्याल नहीं है उनके भाषण की भाषा सैली दिन पर दिन गिरती जा रही है. बता दें कि बिहार में कल आयोजित एक जनसभा में पीएम मोदी ने अशोभनीय शब्द ( मुजरा) का इस्तेमाल किया था. इसके बाद मीडिया के बात करते हुए यजस्वी ने पीएम मोदी को बहुत ही गिरा हुआ प्रधानमंत्री बताया था. उन्हें कहा कि पीएम पहले भैंस और मंगलसूत्र की बात कर रहे थे लेकिन अब वो मुजरा पर आ गए है. उन्होंने कहा कि अब तो भाजपा के समर्थक उनका भाषण सुन मायूस हो रहे है.
Water Crisis: यूपी में पड़ा पानी का अकाल, दो किमी दूर से लाते हैं पीने का पानी
पत्र लिखकर दी जानकारी…
वहीं, मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि देश में अब मोदी जी जा रहे है और इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार देश में इंडिया गठबंधन के कहते में 370 से अधिक सीटें आ रही है. उन्होंने बताया कि पत्र के माध्यम से हमने प्रधानमंत्री को सही जानकारी दी दी है.