टीवी के न्यूज एंकर को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया रक्षा मंत्री, पीट हेगसेथ के नाम जुड़ी हैं ये उपलब्धियां
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी आगामी सरकार के लिए एक और महत्वपूर्ण नियुक्ति की घोषणा की है. पूर्व सैनिक और टीवी कलाकार पीट हेगसेथ को नई सरकार में रक्षा सचिव (मंत्री) नियुक्त किया गया है. ट्रंप-वैंस ट्रांजिशन टीम ने एक बयान में कहा, पीट सख्त, होशियार और ‘अमेरिका फर्स्ट’ के सिद्धांत में सच्चा विश्वास रखने वाले हैं. उनके नेतृत्व में अमेरिका के दुश्मनों को यह चेतावनी मिलेगी कि हमारी सेना फिर से महान होगी, और अमेरिका कभी पीछे नहीं हटेगा.
ट्रंप-वैंस ट्रांजिशन टीम ने एक बयान में कहा
पीट हेगसेथ के बारे में जानकारी देते हुए बयान में बताया गया कि वह प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से भी उनकी शिक्षा पूरी हुई है. वह एक आर्मी कॉम्बैट वेटरन हैं और ग्वांतानामो बे, इराक और अफगानिस्तान का दौरा कर चुके हैं.
युद्ध के मैदान में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें दो ब्रॉन्ज स्टार और एक कॉम्बैट इन्फैंट्रीमैन बैज से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा, हेगसेथ आठ साल तक फॉक्स न्यूज में होस्ट रहे हैं.
ट्रांजिशन टीम ने यह भी बताया कि पीट हेगसेथ की हालिया पुस्तक ‘द वॉर ऑन वॉरियर्स’ न्यूयॉर्क टाइम्स की बेस्ट-सेलर सूची में नौ सप्ताह तक रही, जिसमें दो सप्ताह तक यह पहले स्थान पर रही. इस पुस्तक में उन्होंने अमेरिकी सेना की कार्यक्षमता और उत्कृष्टता को फिर से बहाल करने के तरीके पर विचार किया है.
यह भी पढ़ें- अमेरिका के न्याय विभाग का बड़ा खुलासा, इस देश ने रची ट्रंप की मौत की साजिश ?
पीट ने वेटरंस एडवोकेसी संगठनों का नेतृत्व किया और सैनिकों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया. उन्हें ‘शक्ति के माध्यम से शांति’ नीति का साहसी और देशभक्त चैंपियन बताया गया है.