डॉनल्ड ट्रंप का भारत दौरा: रोड शो शुरू, एयरपोर्ट से निकला ट्रंप-मोदी का काफिला

0

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप व बेटी-दामाद के साथ भारत पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर ट्रंप का जोरदार स्वागत किया। दोनों नेताओं का रोड शो शुरू हो गया है और उनका काफिला एयरपोर्ट से निकल चुका है। मोटेरा स्टेडियम से पहले दोनों साबरमती आश्रम जाएंगे।
राष्ट्रपति ट्रंप, पत्नी मे​लानिया और बेटी इवांका अहमदाबाद पहुंच गये हैं। अहमदाबाद में ट्रंप के स्वागत में सड़कों पर विशेष तैयारी नजर आ रही है। खंभों पर, बेरिकेटिंग और चौराहों पर भारत-अमेरिका के झंडे लगाए गए हैं। साथ ही मोदी- ट्रंप के बड़े-बड़े कटआउट भी लगाए गए हैं। सड़के किनारे गमले और पौधे लगाकर सजावट की गई है।

अहमदाबाद में जश्न का माहौल

अहमदाबाद में डॉनल्ड ट्रंप का वेलकमदुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के स्वागत के लिए अहमदाबाद में जश्न का माहौल है। सरदार पटेल एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक की सूरत बिल्कुल बदली हुई है। जगह-जगह ट्रंप के स्वागत वाले पोस्टर्स और होर्डिंग्स लगे हुए हैं। देश के कोने-कोने से डांसर अहमदाबाद आए हैं और यहां मनमोहक नृत्य पेश कर रहे हैं। एयरपोर्ट से स्टेडियम तक के रूट में स्वागत में स्कूली बच्चे भी दोनों देशों का झंड़ा लिए खड़े हुए हैं। इन सबके बीच शहर की सुरक्षा-व्यवस्था भी चाक चौबंद है। इवेंट में किसी तरह की कमी न रह जाए, इसका खास ख्याल रखा गया है। आप भी देखिए तस्वीरें-

मोटेरा स्टेडियम के बाहर लोगों की भारी भीड़

नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोटेरा स्टेडियम के बाहर लोगों की भारी भीड़ मौजूद है। सभी स्टेडियम के अंदर जाने और भव्य कार्यक्रम का गवाह बनने के लिए बेताब है। विदेशी मेहमान भी इस इवेंट का हिस्सा बनने आए हैं। मोटेरा स्टेडियम से सवा लाख लोगों के मौजूद रहने की संभावना है।
ट्रंप के स्वागत के लिए इंडिया का जोश हाई

लोगों का उत्साह देखने वाला

ट्रंप के स्वागत के लिए एयरपोर्ट और स्टेडियम के बाहर लोगों का उत्साह देखने वाला है। यहां लोगों के हाथ में ट्रंप और मोदी के पोस्टर हैं तो हाथ में दोनों देशों के झंडे। कुछ ने तो अपने शरीर में दोनों झंडों को पेंट कराया है। इस दौरान लोगों ने सेल्फी भी क्लिक कराई।

यह भी पढ़ें: भारतीय कलाकार ने 20 दिन में बनाई ट्रंप की बेहतरीन तस्वीर

यह भी पढ़ें: आगरा : राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा में लंगूर भी होंगे तैनात

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More