अधूरी रह गई इवांका की ये ख्वाहिश, दोबारा ताजमहल आने की कही बात
प्रोटोकॉल के चलते इवांका ताज के मुख्य गुंबद में नहीं जा सकीं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पूरे परिवार के साथ ताजमहल का दीदार किया। सोमवार को भारत दौरे पर पहुंचे ट्रंप ने पत्नी मेलानिय, बेटी इवांका और दामाद जेरेड के साथ ताज घूमा।
इवांका और जेरेड ने भी ताज के साये में फोटो खिंचवाएं लेकिन एक ख्वाहिश अधूरी रह गई। इस अधूरी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए इवांक ताजमहल को देखने दोबारा आएंगी।
इवांका ट्रंप सबसे ज्यादा अचंभे में तब पड़ीं जब उन्होंने रॉयल गेट के मुख्य आर्च से अंदर आते ही ताज की विशाल इमारत को महसूस किया।
पति जेरेड के साथ उन्होंने फोटो भी खिंचवाई और सेल्फी भी ली। उन्होंने ट्वीट कर ताजमहल की भव्यता और सुंदरता को प्रेरित करने वाली बताया।
The grandeur and beauty of the Taj Mahal is awe inspiring! 🇺🇸 🇮🇳 pic.twitter.com/jcYwXHxf4c
— Ivanka Trump (@IvankaTrump) February 24, 2020
पीएम मोदी को कहा शुक्रिया-
प्रोटोकॉल के चलते इवांका ताज के मुख्य गुंबद में नहीं जा सकीं। वो सेंट्रल टैंक पर डायन बेंच से आगे नहीं गईं। डायना बेंच पर वो सोशल मीडिया के लिए लाइव बनाती रहीं। मुख्य गुंबद के बारे में उन्होंने गाइड से जानकारी ली।
इवांका ट्रंप ने कहा कि ताजमहल देखने की हसरत पूरी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया। भारत की बेहतरीन और दिल को छू लेने वाली मेहमाननवाजी के लिए धन्यवाद। मैं दोबारा ताज देखने आऊंगी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका यात्रा के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी, दो बार डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात
यह भी पढ़ें: ईरान में 52 स्थानों पर हमले को तैयार अमेरिका : डोनाल्ड ट्रंप