क्या आप जानते है “ChatGPT” आपके सवालों का जवाब देने के लिए पीता है पानी
इंटरनेट की दुनिया में इस समय सबसे बड़ी क्रांति ChatGPT को माना जा रहा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया इन दिनों काफी तेजी से विकसित होती जा रही है. यह एक ऐसा हैं, जहां आप कुछ भी पूछ सकतें हैं. आज के समय में बड़ी तादाद में लोग ChatGPT से अपने सवालों का जवाब जानने में लगे हुए हैं. ChatGPT के आने के कुछ ही महीनो के भीतर लोगों का बेहद लोकप्रिय बन गया. ये सब तो ठीक है लेकिन क्या आप ChatGPT के बारे में एक बात जानते है, ChatGPT को सवालों के जवाब देने के लिए कई लीटर पानी लगता है, और इस बात का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है कि ChatGPT को रोजाना कितने लीटर पानी लगता है.
एक रिसर्च से मिली जानकारी के अनुसार, चैटबॉट हर 20 से 50 सवाल का जवाब देने के बाद पानी पिता है, यहां तक कि ट्रेनिंग के दौरान ये 7 लाख लीटर पानी गटक रहा है. इस ओपन एआई का वॉटर फुटप्रिंट काफी विशाल है. इसी तरह हर 20 से 50 सवालों के बीच चैटबोट को 500ml पानी की जरूरत होती है. सुनने में ये भले कम लगे, लेकिन कुछ ही समय के भीतर जैसे अरबों लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, अंदाजा लगाना मुश्किल है कि रोजाना कितना पानी इस पर खर्च हो रहा होगा.
क्या है चैटजीपीटी?
ChatGPT आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस से लैस एक टूल है, जो एआई की मदद से किसी से भी संवाद कर सकता है. ऑनडिमांड किसी भी तरह का पढ़ने वाला कंटेंट बना सकता है.
क्यों ChatGPT पीता है पानी?
जैसे हम इंसान किन्हीं सवालों का जवाब देते हैं तो हमे पानी की जरुरत होती है. बिलकुल वैसे ही जब ChatGPT को भी सवालों का जवाब देने के लिए ठंडा रहने के लिए पानी की जरुरत होती है. यह पानी डाटा सेंटर को ठंडा रखने का काम करता है ताकि ChatGPT सही से काम कर सके. हालांकि मौसम के अनुसार पानी का इस्तेमाल कम और ज्यादा होता रहता है लेकिन फिर भी बड़ी मात्रा में ChatGPT पानी को खर्च करता है.
कितने पानी की होती है आवश्यकता
OpenAI का वॉटर फूटप्रिंट काफी बड़ा है. इसका सर्वर 10-27 डिग्री सेल्सियस पर सबसे अच्छा काम करते हैं.लेकिन मशीनों से निकलने वाली एनर्जी के चलते इस तापमान को मेंटेन रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इस तापमान रेंज को बनाए रखने के लिए सर्वर फ़ार्म बड़े कूलिंग टॉवर लगाते हैं. सर्वर द्वारा खपत बिजली की प्रत्येक इकाई (किलोवाट-घंटे) के लिए, कूलिंग टावर एक गैलन (3. 8 लीटर) पानी का उपयोग करते हैं.
Also Read: जल्द आ रहा! ट्विटर को टक्कर देने आ रहा इंस्टाग्राम का नया ऐप