एनडीआरएफ के साथ मोटरबोट से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे डीएम और एसीपी
बारिश के बीच छाता लगाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते रहे अधिकारी
वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिगम और अपर पुलिस कमिश्नर एस. चिनप्पा ने शुक्रवार को एनडीआरएफ के मोटरबोट से नमो घाट से पुराना पुल तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के हालात का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय सरैंया के राहत शिविर का निरीक्षण कर वहां रह रहे लोगों से राहत शिविर में उपलब्ध सुविधाओं के बाबत जानकारी ली. उन्होंने शिविर में लोगों को समय से नाश्ता-खाना सहित आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया.
Also Read: बरेली में महिलाओं का सनकी सीरियल किलर गिरफ्तार
बच्चों को दूध उपलब्ध कराएं
डीएम ने शिविर संचालन में लगे लोगों और अधिकारियों से कहाकि बच्चों को दूध आदि आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराएं. बाढ़ पीड़ितों से चिकित्सा व्यवस्था, राशन वितरण और राहत कार्यों की जानकारी ली. डीएम ने नगर निगम के अधिकारियों से कहाकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई एवं दवाओ का छिड़काव सुनिश्चित कराएं. मच्छरों के रोकथाम के लिए फागिंग भी करायें. पुराना पुल के अगल-बगल कूड़े के ढेर और जलकुंभी को तत्काल हटाए के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहाकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था बनाए रखें.
Also Read: बांग्लादेश में हिन्दूओं की चिंता करें भारत सरकारः स्वामी जीतेन्द्रानन्द सरस्वती
प्रभावित क्षेत्रों पर पैनी नजर रखें
निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद लोगों से भी बाढ़ की स्थिति और उनकी परेशानियों के बाबत पूछताछ की. उन्होंने अधिकारियों से कहाकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर पैनी नजर रखें. क्षेत्रीय लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए. बाढ़ चौकिया पर तैनात कर्मियों की उपस्थिति प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाय और इस व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी उनपर नजर बनाए रखें. निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर, एनडीआरएफ की टीम रही.