मौत से कुछ घंटे पहले ही दिव्या भारती ने खरीदा था घर, मौत की रात हुई थी ये वारदात
‘दीवाना’, ‘बलवान’, ‘दिल आशना है’, ‘दिल ही तो है’ और ‘रंग’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों को दिल जीतने वाली दिव्या भारती ने 19 साल में दुनिया को अलविदा कह दिया था। अपने छोटे से बॉलीवुड सफर में दिव्या ने करीब 12 फिल्में की थी।
दिव्या भारती के बालकनी से नीचे गिरने की गुत्थी आजतक सुलझ नहीं पाई है। लोगों के मन में आज भी यही आशंका है कि दिव्या की मौत हत्या थी या फिर आत्महत्या। दिव्या भारती ने निर्देशक-निर्माता साजिद नाडियाडवाला से शादी की थी।
गोविंदा ने कराई थी मुलाकात-
कहा जाता है कि दिव्या भारती जब ‘शोला और शबनम’ की शूटिंग कर रही थीं तब गोविंदा ने उन्हें निर्देशक-निर्माता साजिद नाडियाडवाला से मिलवाया था। दोनों में प्यार हुआ और 10 मई 1992 को शादी रचा ली। साजिद से शादी करने के लिए दिव्या ने इस्लाम धर्म कबूला था।
खबरों की मानें तो दिव्या भारती ने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले ही मुंबई में एक नया चार बीएचके का फ्लैट लिया। कहा जाता है कि उन्होंने अपने भाई कुणाल को भी दी थी। उसी दिन दिव्या शूटिंग कर चेन्नई से लौटी थीं।
इस तरह गिरी थीं दिव्या-
दिव्या भारती रात को 10:00 बजे मुंबई के पश्चिम अंधेरी, वर्सोवा में स्थित अपार्टमेंट में अपने घर में उनकी दोस्त और डिजाइनर नीता लुल्ला और उनके पति के साथ थी। तीनों काफी मस्ती कर रहे थे।
लेकिन कुछ मिनटों बाद ही दिव्या भारती अचानक से कमरे की खिड़की से गिर गई। दिव्या भारती की खिड़की में ग्रिल नहीं लगी हुई थी।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में दहला कासगंज, दिनदहाड़े दिव्यांग ने की महिला की हत्या
यह भी पढ़ें: वोट दूंगा तो अखिलेश को…कह रहा था दिव्यांग, भाजपा नेता ने मुंह में ठूस दिया डंडा
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]