UP PCS-J परीक्षा में भी गड़बड़ी, फिर जारी होगा रिजल्ट…
देश में पेपर लीक मामले को लेकर मचे घमासान के बीच एक और बड़ी परीक्षा में गड़बड़ी का मामला आमने आया है. दरअसल साल 2022 में हुई उत्तर प्रदेश PCS J की परीक्षा में भी गड़बड़ी का मामला सामने आया है, जिसका रिजल्ट बदला जा सकता है. बता दें कि रिजल्ट को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में काफी समय से सुनवाई चल रही थी. सरकार ने हाईकोर्ट में स्वीकार किया कि मुख्य परीक्षा में कापियों में गड़बड़ी हुई थी. सुनवाई में कोर्ट ने परीक्षा आयोजित करने वाली कॉउंसिल से जवाब मांगा है और कहा कि अगर जवाब संतुष्ट नहीं हुआ तो परीक्षा का परिणाम बदला जा सकता है.
कॉपी बदलने का आरोप…
कहा जा रहा है कि यदि आयोग की ओर से संतुष्ट करने वाला बयान सामने नहीं आया तो एक बार फिर से कापियां चेक करने और फिर से रिजल्ट जारी करने का आदेश आ सकता है. बताया जा रहा है कि UP PCS J 2022 की परीक्षा में ऐसे 50 अभ्यर्थी थे जिनकी कापियां बदली गई थी. इतना ही नहीं अब कोर्ट के सामने आयोग ने परीक्षा में इंटरमिक्सिंग की बात स्वीकार की है. आयोग के उपसचिव ने 3 अगस्त तक फिर से रिजल्ट जारी करने के आदेश दिए है.
8 जुलाई को होगी सुनवाई…
बता दें कि परीक्षा परिणाम के बाद UP PCS J परीक्षा में उपस्थिति हुए एक छात्र श्रवण पांडेय की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इस मामले को गंभीर माना है. इतना ही नहीं याचिकाकर्ता ने कहा कि 50 उम्मीदवारों के परीक्षा परिणाम में छेड़खानी का पता चला है. एक बार फिर से परिणाम जांचे जाएंगे. इस मामले में अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी.
ये चलने वाली नहीं गिरने वाली सरकारः अखिलेश यादव
शिकायतकर्ता के आरोप ?…
गौरतलब है कि UP PCS J के एक उम्मीदवार श्रवण पांडेय ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल कर PCS जे की परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं जब उन्होंने रिट के माध्यम से अपनी आंसरशीट प्राप्त की तो उन्हें कुछ पन्ने फटे मिले थे. इसके बाद आयोग ने सभी 18 हजार कापियों की जांच फिर से करने का फैसला किया. लेकिन इस दौरान पांच अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की गई थी.