मात्र 30 रुपये में बाटेंगे जरूरतमंदों को ठंड के कपड़े
आने वाली जबरदस्त ठण्ड में जरूरतमंदों को ध्यान में रखकर रोटरी क्लब पठानकोट ने शहर में नेकी करने के लिए एक दुकान खोलने का फैसला लिया है। यह दूकान शुक्रवार की सुबह जरूरतमंद लोगों के लिए समर्पित होगी। जिले की डिप्टी कमिश्नर नीलिमा दुकान का उद्घाटन करेंगी। रोटरी ने नेकी की इस दुकान का नाम रोटरी सेवा केंद्र दिया है। पठानकोट के ओल्ड एसडीएम ऑफिस के पास शुरू होने वाली इस दुकान में रोटरी ने हजारों वस्त्र एकत्र कर लिए हैं। इन वस्त्रों को बाकायदा हैंगरों में लटकाया जाएगा और बेहतरीन तरीके से प्रति वस्त्र तीस रुपये के हिसाब से जरूरतमंदों को दिया जाएगा।
Also Read: 40 सेवाएं होम डिलिवरी कर, दिल्ली के लोगो को दिया तोहफा: अरविंद केजरीवाल
रोटरी के सेवा केंद्र के वादे
इस संबंध मे रोटरी क्लब पठानकोट के कम्युनिटी सर्विस ¨वग के डायरेक्टर गु¨नदर निश्चल ने देते हुए कहा कि रोटरी ने ऐसी व्यवस्था करना चाहते है कि रोटरी सेवा संस्थान हमेशा लोगों की सेवा के लिए तर्पर रह सके। उन्होंने कहा कि प्रति वस्त्र तीस रुपये का शुल्क इसलिए रखा गया है ताकि इन्हें पहनने वाला व्यक्ति यह महसूस करे कि वह फ्री का या दान दिया वस्त्र खरीद कर नहीं पहन रहा। उन्होंने कहा कि इस सेवा को टैग लाइन जरूरतमंद हो तो ले जाओ, फालतू है तो दे जाओ दी गई है। ट्रस्ट ने आम लोगों से अपील की कि वह अपने ऐसे वस्त्र रोटरी को दान दें जिन्हें वह पहनना छोड़ चुके हों। उन्होंने कहा कि ऐसे वस्त्र जो पहनने योग्य हो, उन्हें लोग रोटरी के सेवा केंद्र में पहुंचाएं।
Also Read: 40 करोड़ की डील में बनी ‘हार्दिक’ की सेक्स सीडी
किस तरह से चलायेगे इस संस्था को
निश्चल ने कहा कि प्रति वस्त्र तीस रुपये शुल्क से संस्थान लोगों की ओर से दिए गए कपड़ों को साफ-सुथरे तरीके से साफ कर रखेगा। उन्होंने कहा कि सारा रिकार्ड कम्प्यूटर में संभाल कर रखा जाएगा। इसके लिए संस्थान अपने विशेष साफ्ट वेयर का सहयोग लेगा। निश्चल ने कहा कि एक व्यक्ति एक समय में केवल तीन वस्त्र ही ले सकेगा और इसके लिए उसे अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयोग इससे पहले मुंबई जैसे महानगरों में चल रहे हैं। इसके लिए कपड़े उपलब्ध करवाने में लोगों ने सौ फीसद सहयोग भी देने का आश्वासन दिया है।
साभार: (www.jagran.com)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)