बनारस के चौक चौराहों पर ‘कुकी’ कर चर्चे, पता बताने वाले को मिलेगा इतना ईनाम

female dog

वाराणसी में एक फीमेल डॉग इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। शहर के चौक-चौराहों पर इस फीमेल डॉग के पोस्टर लगे हुए हैं। लापता फीमेल डॉग का पता बताने वाले को बकायदा ईनाम भी देने का एलान किया गया है। पूरा मामला सिगरा स्थित निराला नगर का है।

‘कुकी’ की तलाश जारी-

दरअसल वाराणसी के निराला नगर कॉलोनी के लेन नम्बर-5 में रहने वाले हिम सिंह की एक साल की फीमेल डॉग कुकी लापता हो गई है। कुकी पिछले 28 जनवरी से लापता है। परिवार लगातार उसका पता लगाने की कोशिश में लगा हुआ है लेकिन अब तक कुकी का पता नहीं चल पाया है।

इससे निराश होकर हिम सिंह ने कुकी की फोटो वाला पोस्टर बनवाया है। पोस्टर में कुकी के लापता होने की तारीख लिखी हुई है और साथ ही उसे ढूंढकर लाने वाले के लिए 5 हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ है।

पता बताने वाले को ईनाम देने का ऐलान-

हिम सिंह ने बताया कि कुकी उनके परिवार की एक अहम सदस्य थी। जब से वो लापता है तब से पूरा परिवार निराश है। कुकी अभी एक साल की ही है, बावजूद वो परिवार का उतना ही ध्यान रखती थी जितना घर के सदस्य रखते हैं। ऐसे में उसके लापता होने से पूरा परिवार सदमे में है।

हिम सिंह के परिवार को ये उम्मीद है कि शहर में पोस्टर लगने से उसका पता चल जाएगा। इसलिए उन्होंने पोस्टर के साथ ही इनाम भी रखा है ताकि खोजने वाले व्यक्ति को वो खुशी-खुशी वो इनाम दे पाएं। अब इन्हें इंतजार है अब कुकी के मिल जाने का।