आईआईटी, बीएचयू के स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देंगे मुकेश अंबानी

0

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी आईआईटी (बीएचयू) के स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देंगे। जी जी हां आईआईटी बीएचयू ने रिलायंस फाउंडेशन के साथ अपने स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देने के लिए हाथ मिलाया है।

एकेडमिक सेशन 2020-21 के स्टूटडेंट्स के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे 40 स्टूटडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जायेंगी। स्कॉलरशिप के लिए रिलायंस फाउंडेशन के साथ आईआईटी बीएचयू ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस स्कॉशलरशिप को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने लांच किया है।

स्कॉलर्स कम्युनिटी डेवलप करने का है उद्देश्य-

आईआईटी के डायरेक्टमर प्रो प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि इस स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य आईआईटी (बीएचयू) के प्रतिभाशाली छात्रों को बौद्धिक रूप से और सशक्त बनाना है। इस पहल से नए स्कॉलर्स की एक कम्युनिटी का निर्माण होगा जो कल के भारत के वर्ल्ड लीडर बन कर उभरेंगे। उन्होंने बताया कि भविष्य में स्कॉलरशिप के अंतर्गत कवर किए गए क्षेत्र का विस्तार करने का इरादा है जिससे दूसरे फील्डी में अध्ययनरत छात्रों को भी ऐसी स्कॉलरशिप का लाभ मिल सके।

यूजी लेवल स्कॉ‍लर्स को मिलेंगे चार लाख

आईआईटी बीएचयू के एकेडमिक डीन प्रो श्याम बिहारी द्विवेदी ने बताया कि स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए स्टूडेंट को अपने पहले वर्ष में दाखिला लेने और कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नो‍लॉजी या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डिग्री हासिल करने की जरूरत होगी।

चयनित यूजी लेवल स्कालर्स को चार (4) वर्ष की अवधि के लिए प्रति वर्ष एक लाख के आधार पर कुल चार लाख रूपये दिये जाएंगे। वहीं, चयनीत पीजी स्कालर्स को दो (2) वर्ष की अवधि के लिए प्रति वर्ष तीन लाख रूपये के आधार पर कुल छह लाख रूपये दिये जाएंगे।

व्यक्तिगत योग्यता पर होगा चयन-

स्टूडेंट्स का चयन मुख्य रूप से आवेदकों की व्यक्तिगत योग्यता पर होगा, जैसा कि रिलायंस फाउंडेशन के एक्स पर्ट पैनलिस्टों द्वारा मूल्यांकन किया गया है। आईआईटी (बीएचयू) के कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग का अध्ययन कर रहे बीटेक 4 वर्ष, बीटेक-एमटेक डुअल डिग्री 5 वर्ष और मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग में बीटेक-एमटेक की डुअल डिग्री पांच वर्ष के छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: थैंक्यू पुलिस अंकल! अगर आप मदद नहीं करते तो एक्जाम में मुश्किलें खड़ी होती

यह भी पढ़ें: शहद से संवार रहे हैं सैकड़ों जिंदगी, पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More