Disclosure: नकली नमक और डिटर्जेंट पाउडर के कारखाने का भंडाफोड़

लालपुर-पांडेयपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने की छापेमारी, 30 बोरा नकली नमक बरामद

0

वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को छापा मारकर नकली नकली डिटर्जेंट और नमक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कम्पनी के अधिकारियों की शिकायत पर यह कार्रवाई की है.

Also Read : Farmer महापंचायत का फैसला : जान दे देंगे मगर जमीन नहीं

बता दें कि शहर में ब्रांडेड टाटा नमक और घड़ी डिटर्जेंट नाम से नकली नमक व डिटर्जेंट का धंधा लम्बे समय से चल रहा है. पूर्वांचल की बड़ी मंडी विश्वेश्वरगंज में भी कई व्यवसायी इस नकली कारोबार में लिप्त हैं. इस धंधे के बारे में जानकारी के बाद कई लोग इस ब्रांड के सामान नही खरीदते. उसकी जगह सेंधा और काल नमक इस्तेमाल करते हैं. डिटर्जेंट और नमक के कारोबार की शिकायत पर पिछले दिनों कानपुर में इसका खुलासा हुआ था. अब लालपुर-पांडेयपुर में नकली फैक्ट्री पकड़ी गई.

कम्पनी के जांच अधिकारी की शिकायत पर दर्ज हुआ था मुकदमा

शनिवारा को लालपुर-पांडेयपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मौके से डिटर्जेंट पाउडर, नमक और पैकिंग के अपकरण आदि बरामद किये हैं. इस मामले में पश्चिम बंगाल के आईपी इन्वेस्टिगेशन डिटेक्टिव सर्विल प्राइवेट लिमिटेड के जांच अधिकारी मघुसूदन दोलुई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच अधिकारी मधुसूदन को पता चला था कि वाराणसी में उनकी कम्पनी के नकली सामान बाजार में बिक रहे हैं. इसके बाद दुकानों से नकली समान लेकर उसकी सप्लाई करनेवाले की पहचान की गई. पता चला कि यह नकली समान सोयेपुर में तैयार किया जाता है. इसके बाद पुलिसिया कार्रवाई हुई. पुलिस ने सोयेपुर में गोलू सिंह के कारखाने में छापा मारा. इस दौरान नकली टाटा नमक का 30 बोरा यानी 1500 किलोग्राम और घड़ी डिटर्जेंट पाउडर के 45 किलो के 25 रैपर मिले. जांच में पता चला कि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के नाम से नकली टाटा नमक और घड़ी डिटर्जेंट बनाकर बेचा जा रहा था. इससे कम्पनी को राजस्व की हानि हो रही थी.

इससे पहले भी छापे में पकड़ा गया था सामान

बता दें कि इससे पहले भी इस तरह के नकली कारखानों का भंडाफोड़ हो चुका है. चार साल पहले मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर में बुधिराम सेठ की गली में छापेमारी हुई थी. यहां लाखों रुपये मूल्य के सामान सहित ब्राडेड कंपनियों के रैपर छापने की मशीन और रैपर बरामद हुए थे. इसमें संलिप्त एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया था. इस मामले में विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के वाशिंग पाउडर व नमक बनाने वाली कंपनी के कार्यालय प्रबंधन ने जैतपुरा पुलिस से शिकायत की थी. इसके बाद यह कार्रवाई हुई थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More