Dinesh Phadnis Died: ‘CID’ के अभिनेता दिनेश फडनीस ने अस्पताल में ली अंतिम सांस

0

Dinesh Phadnis Died: मंगलवार को टीवी जगत से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आयी है. दरअसल, सोनी टीवी के मशहूर टीवी सीरियल सीआईडी में इंस्पेक्टर फ्रेडिक्स का रोल निभाने वाले अभिनेता दिनेश फडनीस का आज निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक, अभिनेता को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. बीते कुछ दिनों से लगातार उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी और आज उन्होंने अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. अभिनेता की मौत से जहां एक तरफ टीवी जगत के लोग सदमे में हैं, वहीं उनके फैंस को भी उनकी मौत से गहरा सदमा लगा है.

को – स्टार दयानंद ने की अभिनेता की मौत की पुष्टि

बीते कुछ दिनों से दिनेश फडनीस आईसीयू में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे, लेकिन आज वे मुंबई के अस्पताल में वेंटिलेटर पर ये जंग हार गए. दिनेश की मौत के बाद उनके करीबी दोस्त और सीआईडी शो में उनके को-स्टार दयानंद शेट्टी ने उनकी मौत की पुष्टी की है. आपको बता दें कि, दयानंद दिनेश के काफी करीबी माने जाते थे, जिसकी वजह से उन्हें दिनेश की मौत का काफी दुख हुआ है.

दयानंद ने दिनेश की मौत की जानकारी देते हुए बताया है कि, ” दिनेश का निधन बीती देर रात हुआ. उन्होंने देर रात 12 बजकर 8 मिनट पर अस्पताल में ही अंतिम सांस ली . हार्ट अटैक आने के बाद से वह मुंबई के Tunga अस्पताल में भर्ती थे, जहां डॉक्टर्स उनकी सेहत की निगरानी कर रहे थे. लेकिन 57 साल की उम्र में वो हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़कर चले गए. ”

Also Read : PM Modi X Account Hack: भाजपा की हैट्रिक के बीच पीएम मोदी का एक्स अकाउंट हैक !

CID ने दिलाई थी पहचान

दिनेश फडनिस की बात करें तो CID, एक लोकप्रिय टीवी शो ने उनकी पहचान बनाई थी. उन्होंने इस शो में इंस्पेक्टर फ्रेडिक्स का किरदार निभाया था. उनका किरदार बहुत पसंद किया गया. लेकिन CID के बाद दिनेश अचानक स्क्रीन से चले गए. उनके बारे में खबरें आईं कि वे एक्टिंग छोड़कर मराठी फिल्मों के लिए कहानी लिखने लगे थे. दिनेश के प्रशंसकों ने उन्हें फिर से स्क्रीन पर शानदार प्रदर्शन करते देखते इसस पहले ही वह दुनिया को छोड़ दिया . 57 साल की कम उम्र में दिनेश के इस तरह चले जाने से उनके चाहने वालों का मन काफी दुखी है. एक्टर के करीबी दोस्तों और उनके परिवार भी उनके जाने से गमनीन हैं. हर कोई दिनेश का नाम आंखों से याद करते हुए इस कलाकार को सम्मान दे रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More