BIG NEWS : हार्दिक की बढ़ी मुश्किलें, जारी हुआ गैरजमानती वारंट
गुजरात के पार्टीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहीं हैं। हार्दिक पटेल के खिलाफ महेसाणा जिले की स्थानीय अदालत विसनगर सेशन कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी किया है।
प्रमुख समूह के नेता लाल जी पटेल का नाम भी शामिल
गुजरात के इस स्थानीय अदालत ने कहा कि 2015 में भारतीय जनता पार्टी के विधायक ऋषिकेश पटेल के कार्यालय पर हार्दिक पटेल के समर्थकों ने हमला किया था जिसके लिए अदालत में हार्दिक पटेल समेत कुल 19 लोगों के खिलाफ मामला चल रहा है। इसमें पार्टीदारों के एक प्रमुख समूह के नेता लाल जी पटेल का नाम भी शामिल है।
ALSO READ : BIG NEWS : आज ताजमहल का दीदार करेंगे CM योगी
नए राजनीतिक समीकरण गढ़ रहे हैं
बता दें कि अदालत ने सबके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। गौरतलब है कि गुजरात चुनाव बेहद नजदीक हैं और यह अरेस्ट वारंट ऐसे वक्त आया है जब हार्दिक पटेल, राहुल गांधी के साथ नए राजनीतिक समीकरण गढ़ रहे हैं।
विधानसभा चुनाव में अपने पक्ष को मजबूत भी कर सकती है
हार्दिक पटेल के खिलाफ अदालत ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि लगातार तीन तारीखों पर वे गैर हाजिर रहे हैं। 2015 में जब पाटीदारों का आरक्षण आंदोलन अपने चरम पर था तब कई जगह छिटपुट हिंसाएं और तोड़फोड़ हुईं थी जिनके कारण हार्दिक पटेल को जेल भी भेजा गया था।अदालत द्वारा जारी अरेस्ट वारंट को भारतीय जनता पार्टी ने अपने पक्ष में भुना सकती है और हार्दिक पटेल के हिंसक छवि को जनता के सामने रखकर निकट विधानसभा चुनाव में अपने पक्ष को मजबूत भी कर सकती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)