जौनपुर : PCS अधिकारी ने मांगी छुट्टी तो DM साहब ने छीन लिया चार्ज

0

जौनपुर डीएम से जब एक पीसीएस अधिकारी ने तबियत खराब होने को लेकर छुट्टी मांगी तो कलेक्टर साहब ने छुट्टी तो नामंजूर की ही साथ ही मेडिकल परीक्षण कराने का आदेश भी दिया और अधिकारी से उसका चार्ज भी छीन लिया।

दरअसल जौनपुर के मुख्य राजस्व अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने तबियत खराब होने का हवाला देकर 31 जुलाई को एक दिन के आकस्मिक अवकाश की अनुमति मांगी।

इस अनुरोध को जौनपुर डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने अस्वीकृत कर दिया। साथ ही आदेश दिया कि सुनील कुमार वर्मा तत्काल मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं।

डीएम जौनपुर ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि तत्काल ​मेडिकल बोर्ड का गठन करें।

पीसीएस का छीना चार्ज-

इसक बाद डीएम ने मुख्य राजस्व अधिकारी का चार्ज भी छीन लिया। मुख्य राजस्व अधिकारी का प्रभारी अधिकारी राजस्व अभिलेखागार एवं प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय का आवंटित कार्य अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जौनपुर को सौंप दिया गया।

मुख्य राजस्व अधिकारी की छुट्टी और उसके चार्ज छीने जाने तक के इस पूरे मामले पर PCS एसोसिएशन खामोश है। एसोसिएशन की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: मथुरा हिंसा: SP समेत 24 की मौत

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर किए IAS और PCS तबादले

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More