दुबई एयरपोर्ट पर फंसे धवन के बीवी-बच्चे, ट्वीट कर निकला गुस्सा

0

टीम इंडिया के जबरदस्त बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्विटर के माध्यम से अमीरात एयरलाइन्स पर जमकर भड़ास निकाली है। धवन इस वक्त इंडियन क्रिकेट टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे के तहत कैपटाउन पहुंच चुके हैं, लेकिन उनकी बीवी आयशा और बच्चे इस वक्त दुबई एयरपोर्ट पर ही फंसे हुए हैं।

Also Read:  ‘कृष्णा’ के अवतार हैं पीएम मोदी, करेंगे दशकों तक राज : बीजेपी विधायक

ट्वीट कर भड़के अमीरात एयरलाइन्स पर

धवन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और कहा है कि उनसे दुबई में उनके बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट मांगा गया, लेकिन उस वक्त उनके पास वह सारे दस्तावेज मौजूद नहीं थे इसलिए उन्हें अपने परिवार को दुबई में ही छोड़कर कैपटाउन आना पड़ गया। धवन ने अमीरात एयरलाइन्स के इस बर्ताव को अनप्रोफेशनल करार देते हुए ट्वीट किया, ‘अमीरात एयरलाइन्स का बर्ताव बेहद ही अनप्रोफेशनल रहा। मैं अपने परिवार के साथ दक्षिण अफ्रीका जा रहा था, लेकिन दुबई में मुझे बताया गया कि मेरी पत्नी और बच्चे दुबई से दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान नहीं भर सकते। मुझसे एयरपोर्ट पर बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट और बाकी सारे दस्तावेज मांगे गए, जो कि उस वक्त मेरे पास नहीं थे।’

Also Read : शर्मनाक ! ‘आधार कार्ड’ ने छीन ली शहीद की पत्नी की जिंदगी

इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन टेस्ट मैच

धवन ने लिखा, ‘वह लोह अभी भी दुबई एयरपोर्ट पर ही हैं, वह सभी दस्तावेजों का इंतजार कर रहे हैं। अमीरात एयरलाइन्स ने इस तरह की जानकारी उस वक्त क्यों नहीं दी जब हम लोग मुंबई से उड़ान भर रहे थे। एयरलाइन्स का एक कर्मचारी तो बिना वजह ही क्रोधित हो गया।’ जानकारी के मुताबिक शिखर धवन इस वक्त बाकी इंडियन क्रिकेटर्स के साथ कैपटाउन पहुंच चुके हैं। 56 दिन के इस दौरे में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ तीन टेस्ट मैच, छह वनडे मैच और तीन टी-20 मैच खेलेगी। पहला टेस्ट मैच पांच जनवरी से खेला जाएगा।

साभार: ( जनसत्ता )

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More