डीजीपी बोले, अब ऐसे कम होगा पुलिसकर्मियों पर काम का दबाव
कल डीजीपी ओपी सिंह ने गाजियाबाद में पुलिस के लिए कई योजनाओं का उद्घाटन (inaugurated) किया था। इस दौरान उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस भी बुलाई, जिसमें डीजीपी ने जनप्रतिनिधियों से वार्ता की और उनके सजेशन भी मांगे। इस कांफ्रेंस में सभी इलाकों से नागरिकों को भी बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि अभी भी हमें सुधार की जरूरत है और सजेशन काम आ सकते हैं।
हर मामले में होगी निष्पक्ष जांच
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीजीपी सिंह ने कहा कि हापुड़ में शख्स को घसीटने वाले मामले पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज किया गया है और गिरफ्तारी भी हो गई है। मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के साथ यह घटना हुई, उसके आधार पर हापुड़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। अब तक तीन व्यक्ति गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हमारी पुलिस लगी हुई है। अब एसटीएफ इस मामले में अपना काम कर रही है। फॉरेंसिक को भी सभी सैंपल भेजे जा रहे हैं। दिन-रात दबिश भी दी जा रही है।
Also Read : डीजीपी की राडार पर हैं ऐसे पुलिसकर्मी, जल्द गिरेगी गाज
वहीं गौतम बुद्ध नगर पीसी गुप्ता के मामले में उन्होंने कहा है कि जो भी विवेचना में सामने आएगा, उस पर कार्रवाई होगी। पुलिस स्वतंत्र है, पुलिस पर किसी का दबाव नहीं है।
डीजीपी ने बताया कि पुलिस भर्ती करके फोर्स की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसके अलावा पुलिस के वर्क लोड को लेकर भी तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे पुलिस पर प्रेशर कम हो। डीजीपी ने कहा है कि पुलिस की छवि पहले से ज्यादा सुधरी है।
क्राइम में आई कमी
बताया जा रहा है कि इससे पहले पुलिस अधिकारियों के साथ भी उन्होंने एक मीटिंग की, जिसमें उन्होंने गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में बढ़ते क्राइम को लेकर पुलिस को फटकार भी लगाई।
पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द एनसीआर के इन इलाकों में क्राइम कम किया जाए। मीडिया से बात करते समय ओपी सिंह ने यह भी कहा कि पहले के मुकाबले अब क्राइम में कमी आई है।