दिल्ली के जाफराबाद में बिगड़े हालात, हेड कॉन्स्टेबल की मौत, DCP घायल
झलकियां
- दिल्लीः गोकुलपुरी इलाके में हुए उपद्रव में एक डीसीपी भी घायल।।
- दिल्ली में नागरिकता कानून विरोधी हिंसा में एक पुलिसकर्मी के मौत की खबर।
- उत्तर पूर्वी दिल्ली के कम से कम 10 जगहों पर हिंसा के देखते हुए धारा 144 लगाई गई।
- दिल्ली में नागरिकता कानून के विरोध में हिंसा पर सीएम अरविंद केजरीवाल का ट्वीट, ‘दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में शांति एवं सौहार्द को लेकर काफी दुखद खबर आ रही है। मैं माननीय उपराज्यपाल और गृह मंत्री से कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक करने का निवेदन करता हूं, जिससे शांति और सौहार्द सुनिश्चित हो सके।
विरोध के नाम पर देश की राजधानी दिल्ली में जगह-जगह हो रहे प्रदर्शनों के बीच भड़की हिंसा में आज दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं उपद्रवियों के हमले में एक डीसीपी भी घायल हो गए हैं। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों की ओर की जा रही पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। गोकुलपुरी इलाके में प्रदर्शनकारियों की तरफ से की गई फायरिंग में हेड कॉन्स्टेबल की जान चली गई। घायल हुए डीसीपी का नाम अमित शर्मा हैं, जिनकी पोस्टिंग शाहदरा में है।
पुलिस कॉन्स्टेबल का नाम रतन लाल
गोली लगने से मरने वाले पुलिस कॉन्स्टेबल का नाम रतन लाल है, जो गोकुलपुर एसीपी ऑफिस में तैनात थे। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि किसकी गोली से जवान की मौत हुई है।
चांद बाग में भी कुछ वाहनों में आग
जाफराबाद के अलावा चांद बाग में भी प्रदर्शनकारियों ने कुछ वाहनों में आग लगा दी। सुबह दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्रर ने खुद कमान संभालते हुए प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े।
सोमवार सुबह से ही जाफराबाद में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। सीएए के समर्थन और विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों के बीच अब रुक-रुक कर पत्थरबाजी हो रही है। पथराव के चलते आसपास के मकानों में लगे कांच टूट गए।
मौजपुर- बाबरपुर मेट्रो के प्रवेश व निकास द्वारा बंद
जाफराबाद में रविवार को हुई हिंसा के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सोमवार को जानकारी दी थी कि जाफराबाद और मौजपुर- बाबरपुर मेट्रो के प्रवेश व निकास द्वारा बंद कर दिए गए हैं। इन स्टेशनों पर मेट्रो नहीं रुकेगी। रविवार को प्रदशर्नकारियों ने यमुनापार में चार सड़के बंद कर दी थी, जिसके बाद ईस्ट दिल्ली की सड़कें पूरी तरह से जाम हो गई थीं। शनिवार रात को महिलाओं ने जाफराबाद मुख्य रोड बंद किया था।
केजरीवाल बोले, कृपया हिंसा त्याग दीजिए
हेड कॉन्स्टेबल की मौत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि पुलिस हेड कॉन्स्टेबल की मौत बेहद दुखदायी है। वह भी हम सबमें से एक थे। कृपया हिंसा त्याग दीजिए। इससे किसी का फायदा नहीं। शांति से ही सभी समस्याओं का हल निकलेगा।