आप सरकार के कामकाज से डर गई है बीजेपी : सिसोदिया
चुनाव आयोग द्वारा लाभ के पद मामले में आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य ठहराने की सिफारिश पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। शनिवार को उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग हमारे कामकाज से परेशान हैं और वे हमारी रफ्तार को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। AAP नेता सिसोदिया ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने पक्षपात किया है और हम इसके खिलाफ राष्ट्रपति के पास जा रहे हैं। उधर, खबर है कि सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर 20 विधायकों के साथ अहम बैठक हो रही है।
सिसोदिया ने बताया, ‘हमने राष्ट्रपति से समय मांगा है। हमारे विधायक राष्ट्रपति को बताएंगे कि MLAs से कोई सबूत नहीं मांगे गए थे। इस तरह की राय अगर दी गई है तो यह बिल्कुल असंवैधानिक है।’ उन्होंने कहा, ‘हमें अपना पक्ष रखने का कोई मौका नहीं दिया गया। हम राष्ट्रपति से अपील करते हैं कि वह हमारी बात भी सुनें।’ उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के लोग हमारे कामकाज से घबरा गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि AAP सरकार के आने से दिल्ली में कई बेईमान लोगों की दुकानें बंद हो गई हैं।
Also Read : CJI मिश्रा करेंगे जज लोया मौत मामले की सुनवाई
उन्होंने कहा कि आज लाभ के पद की बात की जा रही है जबकि पहले इसी विधानसभा में संसदीय सचिव रखे जाते थे, जिन्हें लाखों रुपये मिलते थे। सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी के लोग हमारे काम से बेचैन हैं। उन्होंने कहा, ‘उनकी (BJP) बेचैनी इस बात को लेकर है कि तीन साल पहले आते ही सरकार ने बिजली के दाम आधे कर दिए थे, जो आज तक नहीं बढ़े। पानी के रेट आधे कर दिए गए। 309 कॉलोनियों में पानी पहुंचाया। सरकारी स्कूलों का माहौल सुधर गया। पेंशन बढ़ा दी। फ्लाईओवर, मोहल्ला क्लीनिक जैसे जनता के हित में काम हो रहे हैं। इससे कांग्रेस और बीजेपी की दुकानें बंद हो गई है।’
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि AAP सरकार के खिलाफ इस तरह का यह पहला प्रयास है। पहले भी दोनों पार्टियों ने सरकार को बदनाम करने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे दफ्तरों पर सीबीआई रेड कराई, फर्जी एफआईआर कराई, केंद्र ने 400 फाइलों को दबाकर रखा। सिसोदिया ने कहा कि अब सरकार चौथे साल में आ गई है। केंद्र की बीजेपी सरकार को समस्या हो रही है कि आप सरकार चौथे गियर में चली गई तो मुश्किल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आगे हम सरकारी सेवाओं की डिलिवरी घर-घर करनेवाले हैं।
(साभार- नवभारत टाइम्स)