महागठबंधन रैली: कांग्रेस और BJP में कोई फर्क नहीं-अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर अस्तित्व में आये महागठबंधन की पहली चुनावी रैली आयोजित हुई हैं। एक ही मंच पर सपा, बसपा और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौजूद हैं। मायावती और अखिलेश आज एक साथ मंच साझा कर रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती के संबोधन के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनावी आगाज करते हुए इस चुनाव को परिवर्तन का चुनाव बताया।
महागठबंधन की रैली में अखिलेश का संबोधन:
यह इतिहास बनाने का चुनाव है।
बीजेपी अपने पुराने वादों पर बात नहीं करना चाहती।
पहले हमारे बीच चाय वाले बनकर आ गए, हमने उनपर भरोसा कर लिया, हमने अच्छे दिन का भरोसा किया, हमने 15 लाख रुपये, करोड़ों रोजगार का भरोसा किया। अब चुनाव आया तो कह रहे हैं कि हम चौकीदार बनकर आए हैं।
मैं जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि यही गरीब, किसान, अल्पसंख्यक, पिछड़े, दलित एक-एक चौकीदार की चौकी छीनने का काम करेंगे। यह भविष्य का भी चुनाव है।
ये भी पढ़ें: महागठबंधन रैली: चुनाव में चौकीदार की नाटकबाजी काम नहीं आएगी- मायावती
बीजेपी ने कहा हम भ्रष्टाचार मिटा देंगे, कालाधन वापस आ जाएगा, लेकिन हमारा सारा पैसा बैंक में जमा करा लिया। जीएसटी से बड़े कारोबारियों को फायदा हुआ होगा, लेकिन छोटे किसानों की परेशानीबढ़ गई।
हम इंतजार कर रहे थे कि कुंभ में 56 इंच का सीना दिख जाए, लेकिन हमें नहीं दिखा।
ये देश को बदलने का चुनाव है, भाईचारे का चुनाव है, नफरत की दीवार को गिराने का चुनाव।
बीएसपी-एसपी की सरकार में जितना बिजली के क्षेत्र में काम हुआ है, उतना बीजेपी की सरकार में नहीं हुआ।
मैं बीजेपी से अपील करता हूं कि नवरात्र पर संकल्प ले कि वह आगे झूठ नहीं बोलेगी।
से तबस्सुम हसन, उन्नाव से पूजा पाल, लखीमपुर खीरी से डॉ. पूर्वी वर्मा और हरदोई से ऊषा वर्मा हैं।