Video : खेसरी लाल यादव के कार्यक्रम में हंगामा, लाठीचार्ज
भोजपुरी जगत के एक्टर और गायक खेसारी लाल यादव को कार्यक्रम में देर से पहुंचने का खामियाजा भुगतना पड़ा। नाराज दर्शकों ने जमकर तोड़ फोड़ व पत्थरबाजी की और हंगामा काटा। इतना ही नहीं कार्यक्रम में लगी बल्लियां उखाड़ डालीं और कुर्सियां भी फेंकीं। बेकाबू दर्शकों ने मंच पर पत्थरबाजी की। दर्शकों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के पसीने छूट गए।
पुलिस ने दर्शकों पर लाठीचार्ज कर दिया। बाराबंकी के जहांगीराबाद स्थित रमता राम चतुर्भुजी में रामपुर महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में भोजपुरी एक्टर और गायक खेसारी लाल यादव सहित योगी सरकार के कई मंत्री और विधायक भी शिरकत करने पहुंचे थे। रामपुर महोत्सव में खेसारी लाल यादव का कार्यक्रम था। खेसारी के प्रशंसक काफी देर तक उनका इंतजार करते रहे।
Also Read : फिर वहीं आजम खां की मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब
जैसे ही खेसारी देर से मंच पर पहुंचे, दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा। हालांकि खुद खेसारी दर्शकों से शांत रहकर कार्यक्रम सुनने की अपील करते रहे, लेकिन दर्शकों ने उनकी एक न सुनी और हंगामा काटने लगे। हद तो तब हो गई जब दर्शकों ने कुर्सियां और पत्थर फेंकने शुरू कर दिया। इतना ही नहीं नाराज दर्शकों ने वहां लगी बल्लियां तक उखाड़ दीं। बैरिकेडिंग तोड़ कर आगे बढ़ने लगे। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने भी दर्शकों को लाठीचार्ज की चेतावनी दी। भड़के दर्शकों ने एक न सुनी।
बवाल काटने लगे। मजबूरन पुलिस प्रशासन ने लाठीचार्ज कर दिया। योगी सरकार की कैबिनेट मिनिस्टर रीता बहुगुणा जोशी, जनपद की भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत, भाजपा विधायक उपेंद्र और बैजनाथ रावत भी मंच पर मौजूद थे। ये लोग थोड़ा सा कार्यक्रम देख निकल लिए उनके निकलते ही जमकर बवाल हुआ। हालंकि पत्थरों के चलने का सिलसिला उसी समय शुरू हो गया जब मंच पर कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह, सांसद प्रियंका सिंह रावत, विधायक बैजनाथ रावत और स्थानीय विधायक उपेंद्र रावत समेत तमाम भाजपा नेता मौजूद थे।
कुर्सियां तोड़ डालीं, बल्लियां उखाड़ डालीं
जैसे ही दोनों मंत्री, सांसद और एक विधायक की कार्यक्रम से विदाई हुई और भोजपुरी के मशहूर सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव को आने में देरी हुई, भीड़ ने मंच की तरफ और आगे बैठे लोगों पर ईंटे पत्थर बरसा दिए। किसी के सिर में चोट आई तो किसी के पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में। बेकाबू भीड़ ने बैरिकेडिंग और कुर्सियां तोड़ डालीं, बल्लियां उखाड़ डालीं।
इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां भांजी। स्थिति बेकाबू होती देख सीओ सिटी ने मोर्चा संभाला। मंच से लाउडस्पीकर पर भीड़ से पत्थरबाजी न करने और ठीक से बैठने का निवेदन किया, लेकिन भीड़ नहीं मानी। इसके बाद पीएसी के साथ ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर बुलाई गई। काफी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंची और कई राउंड लाठीचार्ज कर दौड़ा-दौड़ाकर लोगों को बुरी तरह पीटा। आखिरकार देर रात तक सुपरस्टार खेसारी कोई प्रस्तुति ही नहीं दे पाए और कार्यक्रम बुरी तरफ से फ्लॉप हो गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)