Gangster Mukhtar को गैरभाजपा राज्य की जेल में स्थानांतरित की मांग
Gangster Mukhtar : बांदा जेल में बंद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को किसी गैर भाजपा शासित राज्यि की जेल में स्थानांतरित करने की मांग की गयी है. मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. अंसारी फिलहाल उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद हैं. संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत उमर अंसारी की ओर से दाखिल रिट याचिका में आरोप लगाया गया है कि उनके परिवार के सदस्यों का सरकार की ओर से उत्पीड़न किया जारहा है. उन्हें विश्वसनीय जानकारी मिली है कि उनके पिता का जीवन गंभीर खतरे में है क्योंकि बांदा जेल में उनकी हत्या करने की साजिश चल रही है.
कई गंभीर मामलों में आरोप
मुख्तार भाजपा नेता कृष्णानंद राय की हत्या समेत कई अन्य मामलों में आरोपी है. याचिका में कहा गया है कि हत्या के आरोपी लोगों में से चार लोगों की पहले ही हत्या हो चुकी है, जो उत्तर प्रदेश के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की मिलीभगत का संकेत देता है. उमर अंसारी की याचिका में कहा गया है कि हत्या की साजिश ऐसी होगी कि किराये के हत्यारों को पुलिस किसी छोटे अपराध में गिरफ्तार कर बांदा जेल ले जाएगी जहां उनके पिता बंद हैं.
इससे उन्हें अपने पिता से निकटता मिलेगी. बेटे की याचिका में दावा किया गया है कि इन भाड़े के हत्यारों को जेल के अंदर हथियार तक पहुंचाई जाएगा और सुरक्षा प्रणालियों में चूक के माध्यम से अंसारी पर हमला करने का अवसर दिया जाएगा. इससे यह गैंग-वॉर की घटना जैसा लगेगा.
Also Read : चेन्नई में ‘Michong’ तूफान ढाया कहर, 8 की मौत..
राजनीतिक लाभ की आशंका
उमर अंसारी का यह भी दावा है कि राजनीतिक लाभ के लिए 2024 के आम चुनाव से पहले और संभवतः दिसंबर 2023 के महीने में ही साजिश किए जाने की आशंका है. बता दें कि पिछले महीने मुख्ता र को एक मामले में सजा भी सुनाई गई थी.