वाराणसी के इस बंद मंदिर को खुलवाने की मांग, मीडिया ने चर्चाओं को दी हवा…
संभल में 46 साल से बंद मंदिर को खुलवाने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ कि वाराणसी से भी ऐसा ही एक मिलता-जुलता मामला सामने आया है. यहां के घने और संकरे मुस्लिम इलाके में 40 साल से मंदिर पर ताला लगा है. हिंदू संगठन सनातन रक्षक दल ने दावा किया है कि यह मंदिर 250 साल पुराना है. इससे पहले, यहां पूजा होती थी. सनातन रक्षक दल ने इस मंदिर को खुलवाने की मांग की है. मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. मामला सामने आने के बाद मीडिया ने चर्चाओं को हवा देना शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में मंगलवार को दिन भर मीडिया कर्मियों को इलाके में जुटान देखा जा रहा है.
ऐसे शुरू हुई काशी में 250 साल पुराने मंदिर पर चर्चा
सोमवार को इंटरनेट मीडिया X पर मंदिर और ताले के कुछ फोटोज़ पोस्ट किए गये थे. वहीं लोगों का कहना है कि यह मंदिर 40 साल पहले बंद करवा दिया गया था. अतिक्रमण से इसे ढकने का प्रयास किया गया. सनातन रक्षक दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पूरे मंदिर की स्थिति का निरीक्षण किया. आस-पास के लोगों का कहना है- मंदिर बहुत पहले से ही बंद पड़ा था. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. उन्होंने वीडियो और तस्वीरें लीं. यह मंदिर मदनपुरा की संकरी गली में मौजूद है और आसपास मुस्लिमों की घनी आबादी है.
Also Read: संभल में 46 साल बाद खुला शिव- हनुमान मंदिर, जानें क्यों लगा था ताला ?
करीब 40 फीट ऊंचा है मंदिर
सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि यह मंदिर मुस्लिम बहुल मदनपुरा इलाके में है, जिसमें मिट्टी भरी हुई है. मंदिर करीब 40 फीट ऊंचा है. मंदिर में ताला किसने बंद किया? इस बारे में यहां के लोग जानकारी नहीं दे सका. ताला खुलवाने के लिए सीएम योगी को लेटर लिखा गया है. फिलहाल, मंदिर के पास पुलिस तैनात की गई है. आज प्रशासन की टीम मंदिर का मुआयना करेगी.