कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की सुरक्षा बढाने की मांग, एडीसीपी को सौंपा ज्ञापन
वाराणसी: कांग्रेस के प्रदेश अध्य्क्ष अजय राय के घर के सामने पिछले दिनों राहुल गांधी का पुतला फूंकने और प्रदर्शन करने का मामला गरमाने लगा है. इसके विरोध में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई और प्रदेश अध्यक्ष की सुरक्षा बढाने की मांग की है. इसी सिलसिले में गुरुवार को जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने अपर पुलिस उपायुक्त डॉ. के. एजिलरसन से मुलाकात की. इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को संबोधित ज्ञापन एडीसीपी को सौंपा और इस कारगुजारी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मुकदमा दर्ज करने की बात कही.
अजय राय के घर के सामने हुई घटना की निंदा की
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से अजय राय के घर के सामने गत दो जुलाई को हुई घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि वे इस घटना का विरोध और कार्रवाई की मांग करते हैं. कहा कि अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ मजबूती से न केवल चुलाव लडा बल्कि कडी टक्कर भी दी. हम भाजपा की जनविरोधी नीतियों का मुखर विरोध करते हैं और लगातार संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा करते हुए जनमुद्दों पर संघर्ष करते हैं. इससे घबराई और बौखलाई बीजेपी ने यह कृत्य किया है.
Also Read: UPI की गूंज, अब संयुक्त अरब अमीरात में कर सकेंगे क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट
कार्रवाई नहीं होने पर होंगे आंदोलन के लिए बाध्य
अजय राय के घर के बाहर हुई घटना से उनकी पत्नी रीना राय, उनके पुत्र और पुत्रियों समेत पूरा परिवार डरा हुआ है. यह घटना निंदनीय और अशोभनीय है. प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी के द्वारा वाराणसी के चेतगंज थाने में तहरीर देने के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिये हमारे प्रतिनिधिमंडल ने आज एडीसीपी से मुलाकाल कर अपना विरोध जताते हुए इस घटना में शामिल लोगों पर विधिक कार्रवाई कर मुकदमा कायम करने की मांग रखी. यदि कार्रवाई नहीं हुइ्र तो हम इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.