दिल्ली पुलिस ने नोटिस थमाकर 3 दिन में केजरीवाल से मांगा जवाब
पूछा कि 'कौन हैं वो 7 MLA, जिनके आधार पर आरोप लगाए गए?'
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. बीते शुक्रवार (2 फरवरी) को दिल्ली पुलिस उनके आवास पहुंची और अगले दिन यानी कि शनिवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ब्रांच ने दस्तक दे दी. सीएम केजरीवाल के घर से क्राइम ब्रांच (Crime Branch)की टीम करीब 5 घंटे बाद वापस लौटी. दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल को के नोटिस भी दिया है. जिसमें तीन दिनों के अंदर आम आदमी पार्टी को जवाब देने के लिए कहा गया है. ये नोटिस दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी की ओर से बीजेपी पर विधायकों के खरीद-फरोख्त के लगाए गए आरोप को लेकर है.
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री आवास पर शनिवार (3 फरवरी) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच पहुंची. इस दौरान टीम करीब 5 घंटे तक उनके आवास पर रही. इसके बाद टीम वहां से निकलकर सीएम ऑफिस पहुंची और वहां पर नोटिस दिया. इस नोटिस का जवाब सीएम अरविंद केजरीवाल से तीन दिनों के अंदर मांगा गया है. नोटिस में दो सवालों के जवाबों को प्रमुखता से मांगा गया है. जिसमें- पहला सवाल ये है कि ‘जो आरोप AAP की ओर से लगाए गए हैं, उसके सबूत क्या हैं? इसके अलावा दूसरा सवाल- उन 7 MLA के नाम बताएं, जिनके आधार पर ये आरोप लगाए गए हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस आप सरकार में मंत्री आतिशी के घर भी नोटिस देने पहुंचेगी. इसके लिए रविवार की सुबह 10 बजे का समय निर्धारित किया गया है. पुलिस टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की रात आतिशी दिल्ली अगर वापस आ जाती हैं, तो क्राइम ब्रांच अगले दिन उनके आवास नोटिस देने के लिए जाएगी. पुलिस को बताया गया कि अभी वो दिल्ली से बाहर हैं और शनिवार की देर रात तक वापस लौट आएंगी.
यह भी पढ़ें- Gyanvapi : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और ओवैसी के खिलाफ सुनवाई टली
बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में दावा किया था कि बीजेपी दिल्ली में AAP की सरकार को गिराने की साजिश रच रही है. इसलिए उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है. इन आरोपों के तुरंत बाद बीजेपी ने बयान जारी करते हुए इसे पूरी तरह से बेबुनियाद बताया और दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी.
गौरतलब है कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने27 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि बीजेपी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़कर सरकार गिराने की कोशिश कर रही है. उन्होंने लिखा था कि “पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के 7 MLAs को संपर्क कर कहा है- कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे. उसके बाद MLAs को तोड़ेंगे. 21 MLAs से बात हो गयी है. औरों से भी बात कर रहे हैं. उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे. आप भी आ जाओ. 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़वा देंगे.