दिल्ली पुलिस ने तैयार किया बृजभूषण सिंह का रिपोर्ट कार्ड, 4 गवाहों से बढ़ेंगी भाजपा सांसद की मुश्किलें

0

दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ जांच प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब पुलिस जल्द ही मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है। सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी व जांच के आधार पर दिल्ली पुलिस अब फाइनल रिपोर्ट तैयार कर रही है।  बताया जा रहा है कि इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा हो सकता है।

4 गवाह पलट सकते हैं मामला

दिल्ली पुलिस को भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चार अहम गवाह मिले हैं। इन गवाहों के बयान पुलिस ने दर्ज कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि इनके बयानों के बाद बृजभूषण की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस मुख्यालय में बैठने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृजभूषण के खिलाफ इन चार गवाह होने की बात की पुष्टि की है। इन गवाहों ने बृजभूषण पर लगे आरोपों को सही बताया है। इन चार गवाहों में गवाहों में एक ओलिंपियन, कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट, इंटरनेशनल रेफरी और स्टेट लेवल कोच शामिल है।

पॉक्सो एक्ट की धारा

इसी के साथ दिल्ली पुलिस ने खेल मंत्रालय की ओवर साइट कमेटी की रिपोर्ट को भी बृजभूषण सिंह के खिलाफ जांच वाली फाइनल रिपोर्ट में शामिल किया है। इस रिपोर्ट में बृजभूषण के खिलाफ लगे आरोपों को खारिज किया गया है। दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में जल्दी ही बड़ी बातें सामने आ सकती हैं। साथ ही यह कहा जा रहा है कि पॉक्सो की धारा भी हटाई जा सकती है।

दिल्ली पुलिस ने दर्ज किए हैं 125 बयान

बता दें, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कुल 125 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। यह चार लोग भी इन 125 गवाहों में शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन चार लोगों ने बृजभूषण के खिलाफ अपने बयान दर्ज कराए हैं। दिल्ली पुलिस आरोपों वाली जगह यानी चारों राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड और कर्नाटक में इसकी जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपों की पुष्टि करने वाले गवाह ओलिंपियन और कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट, दोनों महिला रेसलर हैं।

उक्त गवाहों ने दिल्ली पुलिस की जांच टीम को बताया कि बृजभूषण के सेक्शुअल हैरेसमेंट के बारे में घटना के एक महीने बाद केस दर्ज कराने वाली महिला रेसलर्स ने उन्हें बताया था। शिकायत करने वालों में शामिल एक महिला पहलवान के कोच ने दिल्ली पुलिस की SIT को बताया कि बृजभूषण के सेक्शुअल फेवर मांगने के बारे में घटना के 6 घंटे बाद उन्हें फोन पर बताया गया था। इंटरनेशनल रेफरी ने कहा कि जब वे टूर्नामेंट के लिए इंडिया या विदेशों में जाते थे तो महिला रेसलर्स से उनकी इस परेशानी के बारे में सुनते थे।

 

Also Read : Wrong Signal! से बिछा लाशों का ढेर, ‘कवच’ होता तो भी नहीं रुकता पटरियों पर मौत का तांडव

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More