Corona: खतरे को देखते हुए 31 मार्च तक दिल्ली मेट्रो बंद
देश की राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोरोनाCorona के खतरे को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने 31 मार्च तक मेट्रो को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है। 31 मार्च तक दिल्ली मेट्रो की सेवाएं किसी भी लाइन पर नहीं चलेगी। इसकी जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन की तरफ से दी गई है। कोरोनाCorona के खतरे से निपटने के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने मेट्रो सेवा बंद करने का फैसला किया है। डीएमआरसी ने जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को मेट्रो सेवा पूरी तरह बंद करने का फैसला किया था।
यह भी पढ़ें : PM के संसदीय क्षेत्र में Corona की दस्तक, दुबई से आया था युवक
NCR में नहीं चलेगी मेट्रो की सेवा
दिल्ली मेट्रो की सेवा गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में भी बंद रहेगी। इसके अलावा नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन पर चलने वाली मेट्रो सेवा भी 31 मार्च तक बंद रहेगी। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऐसे में मेट्रो चलने से कोरोना का खतरा सता रहा था। ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए डीएमआरसी ने मेट्रो सेवा बंद करने का बड़ा फैसला किया है।
यह भी पढ़ें : CoronaVirus से बचाव को लेकर एक साथ आया बॉलीवुड, दिग्गजों ने बताए उपाय
मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग भी बंद
इससे पहले डीएमआरसी ने सोमवार को भी सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मेट्रो सेवा बंद रखने का फैसला लिया है। स्टेशनों पर पार्किग भी बंद रहेगी। सोमवार को दिल्ली मेट्रो के सभी रूट पर सुबह 6 से 8 बजे तक 20 मिनट के अंतराल पर ट्रेन मिलने की जानकारी दी गई थी। लेकिन अब इसे 31 मार्च तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : बनारस में अपने घरों में ‘कैद’ रहेंगे 39 पार्षद, डीएम ने इस वजह से दिया आदेश
दिल्ली के सभी बाजार भी बंद
कारोबारी संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए तीन दिनों तक बाजार बंद का आह्वान किया है। वहीं, चांदनी चौक के कपड़ा मार्केट व करोलबाग के ज्वैलरी मार्केट के दुकानदारों ने चार दिन तो भागीरथ पैलेस के इलेक्टिकल सामान के विक्रेताओं ने पांच दिनों तक बाजार बंद की घोषणा की है। शाहदरा उत्तरी के कई बाजारों ने बुधवार तक बंद की घोषणा की है। इसी तरह खान मार्केट ने दो दिनों के बंद की घोषणा की है। दुकानदारों ने यह भी तय किया है कि इन दिनों वह अधिकांश समय घर में ही रहेंगे।
यह भी पढ़ें : Corona: बचाव ही इसका इलाज-प्रो. राजकुमार शर्मा
दिल्ली- एनसीआर में सात नए संक्रमित
- शनिवार तक दिल्ली में सात नए मामले आए। कुल संख्या 27 हुई। दो दिन में 13 लोग संक्रमित।
- दिल्ली के कोरोना संक्रमित दो लोग गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती।
- आज से चांदनी चौक व करोलबाग के साथ कई बाजार तीन दिन रहेंगे बंद, खुले रहेंगे पेट्रोल पंप।
- गुरुग्राम में महिला डॉक्टर समेत दो व सोनीपत में ब्रिटेन से लौटी छात्र पॉजिटिव।
- नोएडा में फ्रांस से लौटा व्यक्ति व ग्रेनो का एक युवक कोरोना से संक्रमित मिला।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)