जल्द शुरू हो सकती हैं दिल्ली मेट्रो सेवाएं : DMRC के ट्वीट से मिले संकेत

हाउसकीपिंग कर्मचारियों को स्टेशनों पर तैनात किया गया है

0
नयी दिल्ली : देश में जारी कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच दिल्ली मेट्रो Delhi Metro के ट्वीट से ये संकेत मिले हैं कि मेट्रो सेवाएं जल्द शुरू सकती हैं। एनडीटीवी खबर में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि Delhi Metro सेवाएं जल्द शुरू सकती हैं।

हाउसकीपिंग कर्मचारी तैनात

DMRC ने ट्वीट कर कहा, ‘सुरक्षित संचालन शुरू करने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित हाउसकीपिंग कर्मचारियों को स्टेशनों पर तैनात किया गया है, ताकि यात्रियों के आवागमन क्षेत्रों और एएफसी गेट्स, लिफ्ट और एस्केलेटरों की सफाई सुनिश्चित की जा सके। बता दें ‘जनता कर्फ्यू’ यानी 22 मार्च से ही कोरोना के बढ़ते खतरों को देखते हुए Delhi Metro की सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई थीं।

इससे पहले दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के संचालन के शुरू होने पर यात्रियों के प्रवेश को लेकर CISF ने एक प्रस्ताव तैयार किया था। इस प्रस्ताव में शामिल उपायों के तहत यात्रियों को जांच से पूर्व शरीर पर धारण की गई किसी भी धातु को हटाना होगा। मास्क पहनने के साथ-साथ आरोग्य सेतु ऐप भी मोबाइल में डाउनलोड होना चाहिए। अगर किसी यात्री में फ्लू के लक्षण होंगे तो उसे यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में Delhi Metro नेटवर्क की सुरक्षा में तैनात अर्धसैनिक बल ने यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए एक योजना तैयार की है।

आरोग्य सेतु ऐप से होगी पहचान

योजना में कहा गया है, ‘आरोग्य सेतु एप्लिकेशन से जारी ई-पास से कोविड-19 के लक्षण वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें मेट्रो के उपयोग से रोका जा सकता है। Delhi Metro परिसर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा साथ ही हर प्रवेश बिंदु पर हैंडवाश और हैंड सैनिटाइजर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।’ प्रस्ताव के अनुसार Delhi Metro के प्रत्येक स्टेशन में प्रवेश से पूर्व थर्मल जांच की जाएगी और जिनका तापमान सामान्य नहीं होगा उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। खांसी, जुकाम जैसे फ्लू के लक्षणों वाले व्यक्तियों को भी प्रवेश नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें: बनारस के ‘बदमिजाज’ दारोगा पर कार्रवाई कब ? युवक को हड़काने का आरोप

यह भी पढ़ें: फेसबुक पर एक पोस्ट को देख गुस्से से लाल हुए बनारस के डीएम, फिर जो हुआ…

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More