दिल्ली: शिव भक्तों के लिए दिल्ली सरकार कर रही खास इंतजाम, राजधानी में कावड़ियों के लिए बने 200 कैंप

0

सावन का महीना शुरू होते ही देशभर के शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ रही है. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों को जाने वाले लाखों कांवड़िया राजधानी दिल्ली से होकर गुजरते हैं. अब इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने कावड़ियों के विशेष व्यवस्था मुहैया कराने में जुट गई है. राजधानी दिल्ली में कांवड़िया के लिए 200 शिविर लगाए जा रहे हैं, जिनमें उनके रहने, खाने और स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इसे लेकर शिक्षा मंत्री आतिशी ने दिल्ली के कश्मीरी गेट पर तैयार हो रहे कांवड़ शिविर में अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण भी किया.

 

राजधानी में कावड़ियों के लिए तैयार हुए 200 कैंप

दिल्ली सरकार के जरिए राजधानी में कावड़ियों के लिए 200 रहत शिविर बनाए जा रहें हैं, जिनमें दूर-दराज से आने वाले कावड़ियों के लिए भोजन, शौचालय और चिकित्सा संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इस दौरान दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कश्मीरी गेट स्थित अग्रसेन पार्क में तैयार किए जा रहे कांवड़ शिविर का निरीक्षण किया. इस शिविर में 10 हजार कावड़ियों के रहने और ठहरने की पूरी व्यवस्था की जा रही है. इस शिविर में दूर-दराज से आने वाले कांवरियों को स्वच्छ जल, भोजन और समुचित चिकित्सा व्यवस्था मिलेगी.

अधिकारियों को निर्देश- कावड़ियों को नहीं होनी चाहिए कोई परेशानी

दिल्ली शिक्षा मंत्री आतिशी स्थलीय निरक्षण के दौरान, बनाए गए कावड़ शिविर को लेकर काफी संतुष्ट दिखीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में 200 स्थानों पर ऐसे ही कांवड़ शिविर लगाए जा रहे हैं, जिनमें शिव भक्तों के रहने की पूरी व्यवस्था की जा रही है. महिलाओं के लिए अलग शौचालय और रहने की व्यवस्था भी होगी. पिछले कई सालों से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार कावड़ियों के लिए राहत शिविर लगाती रहती है और इस बार भी हमारी कोशिश है कि भोले के भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो.

Also Read: हिमाचल प्रदेश में शुरू हुई श्रीखंड महादेव यात्रा, जानिए इस से जुड़ा इतिहास…

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More