बड़ी खबर : अब दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 2 हजार रुपए जुर्माना
भारत में कोरोना का कहर जारी है। लगातार नए मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस वक्त देश में कुल मामलों की संख्या 89,58,483 है।
बात करें अगर राजधानी दिल्ली की तो यहां के हालात सबसे ज्यादा खराब है। कोरोना ने तो पहले से ही यहां आतंक मचा रखा है और अब बढ़ते प्रदूषण ने लोगों का सांस लेना तक दूभर कर दिया है।
राष्ट्रीय राजधानी में स्थिति गंभीर बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सख्त कदम उठाया है। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क न पहनने पर जुर्माने की रकम बढ़ा दी है।
अब मास्क न पहनने पर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। पहले केवल 500 रुपये ही फाइन लगता था। सीएम केजरीवाल ने खुद इसका ऐलान किया है।
Met Hon’ble LG. Briefed him about the corona situation in Delhi. We agreed that to create effective deterrent so that people don’t omit wearing masks, we need to increase fine from the present Rs 500 to Rs 2000.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 19, 2020
स्थिति गंभीर-
मामलों में ताजा बढ़ोतरी के बाद दिल्ली के सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में अब केवल 9 प्रतिशत आईसीयू बेड वेंटिलेटर के साथ बचे हुए हैं, जो कि गंभीर बीमारी वाले रोगियों के लिए बेहद जरूरी हैं।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शादी से संबंधित कार्यक्रमों में 50 मेहमानों को अनुमति देने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के दैनिक मामलों में 50 फीसदी की वृद्धि
यह भी पढ़ें: मास्क पहनने से पहले और बाद में, किन बातों का रखें ध्यान ?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]