दिवाली पर शराब के मद में डूबी दिल्ली….

बिक्री में 37 % तक दर्ज की गयी बढ़त

0

मौका होली का हो या दिवाली दिल्ली जाम का खुमार दिल्ली वालों के सर चढकर बोलने वाला है, वही इसको लेकर अधिकारियों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, पिछले साल दिवाली पर शराब की बिक्री की दर में बढौतरी दर्ज की जा रही है. वही अगर उत्पाद विभाग के आंकडों पर नजर डाले तो, बीते साल की दिवाली से पहले के तीन दिनों के दौरान क्रमश: 13.46 लाख, 15 लाख और 19.39 लाख की शराब की बिक्री हुई थी. वही इस साल दिवाली के दो हफ्ते में बिकी शराब की औसतन संख्या ही 12.56 लाख बतायी जा रही है. इस हिसाब से इस साल दिवाली पर बिकने वाली शराब में पिछले बार की मुताबिक 37% बढत हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार को उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध ने जानकारी देते हुए बताया कि, दिल्ली में दिवाली के पहले पखवाड़े में शराब की औसत बिक्री में 37 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में अधिक है, वही गौर करें, उत्पाद विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिवाली से दो हफ्ते पहले 2.26 करोड़ शराब की बोतलें बिकी गईं. साल के पिछले पखवाड़े, यानी पिछले 15 दिनों में, 2.58 करोड़ बोतलें बिकी, वही सोमवार को 14.25 लाख बोतलें खरीदीं गईं. यह आंकड़ा मंगलवार को 17.27 लाख बोतल से बढ़कर 17.33 लाख बोतल हो गया.

बीते साल से 37 % बढी शराब की बिक्री

पिछले साल दिवाली से पहले के तीन दिन में बिकी शराब क्रमश: 13.46 लाख, 15 लाख और 19.39 लाख की शराब बेंची गयी थी, वही पिछले साल दिवाली से दो हफ्ते पहले बिकी शराब की औसतन संख्या 12.56 लाख थी. इसके साथ ही उत्पाद शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि, साल 2023 में अब तक शराब की बिक्री का आंकडा 17.21 लाख है, यानी पिछले साल के आंकडों से तकरीबन 37 प्रतिशत अधिक है, इसके आगे उन्होने कहा कि, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार की बिक्री के आंकड़े अभी आने बाकी हैं, इसलिए संख्या और बढ़ जाएगी.

also read : Ayodhya: धर्मनगरी में दीपोत्सव आज, बनेगा विश्व रिकॉर्ड …

650 से अधिक है दिल्ली में शराब की दुकान

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, “त्यौहार के मौसम के दौरान, शहर में शराब की बिक्री बढ़ जाती है और ग्राहक बड़ी मात्रा में शराब खरीदते हैं. इस संबंध में दिवाली एक बहुत ही लाभदायक त्योहार है और पिछले साल की तुलना में इस साल बिक्री बेहतर रही है.” लोगों को धनतेरस (शुक्रवार) और छोटी दिवाली (शनिवार) पर शराब खरीदने की उम्मीद है, क्योंकि वे उपहार के लिए भी शराब खरीदेंगे. दिवाली एक ठंडा दिन है और शराब की दुकानें बंद हैं. राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 650 शराब दुकानें हैं. अधिकारियों ने कहा कि, शहर में शराब की दुकानें चलाने वाले दिल्ली सरकार के चार निगमों को बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद में त्योहार के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया था.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More