कोरोना संकट के समय में दिल्ली के लोगों को राहत देने के लिए दिल्ली सरकार ने डीजल की कीमतें कम करने का अहम फैसला लिया है। राष्ट्रीय राजधानी में डीजल 8.36 रुपए सस्ता हुआ। डीजल के दाम 82 रुपये से घटकर 73.64 रुपये हुए।
दिल्ली कैबिनेट ने डीजल पर वैट को 30% से घटाकर 16.75% करने का निर्णय लिया है। डीजल 82 रुपये से घटाकर 73.64 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।
सीएम ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस-
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेल की बढ़ती कीमतों, खराब अर्थव्यवस्था और कोरोना को लेकर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
इस दौरान उन्होंने दिल्ली में डीजल की कीमत कम करने का ऐलान किया। उन्होंने डीजल के दामों में 8.36 रुपये की कटौती करने की घोषणा की।
गौरतलब है कि पहले दिल्ली में डीजल की कीमत 81.94 रुपये प्रति लीटर थी, लेकिन अब यहां डीजल 73.64 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।
यह भी पढ़ें: महंगाई की दोहरी मार, पेट्रोल-डीजल के बाद LPG सिलेंडर भी हुआ महंगा
यह भी पढ़ें: एक SMS कर जानें पेट्रोल-डीजल के दाम
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]