जाने 5 साल में कितने अमीर हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल?
आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल तीसरी बार नई दिल्ली विधानसभा सीट से ताल ठोक रहे हैं। मंगलवार को केजरीवाल ने इस सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया।
केजरीवाल ने कुल 3.4 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है जो 2015 से 1.3 करोड़ ज्यादा है। 2015 विधानसभा चुनाव में केजरीवाल ने अपनी संपत्ति की कीमत 2.1 करोड़ बताई थी। अब उनकी संपत्ति बढ़कर 3.4 करोड़ रुपये हो गई है। यानि पांच साल में सीएम रहने के बाद केजरीवाल की कुल आय में 1 करोड़ 30 लाख का इजाफा हुआ है।
2015 में केजरीवाल के पास 2 लाख 26 रुपये कैश था जो बढ़कर 2020 में 9 लाख 65 हजार हो गया है। बात करें अगर अचल संपत्ति की तो जिसकी कीमत 2015 में 92 लाख रुपये थी वो अब बढ़कर एक करोड़ 77 लाख हो गई। इसका मतलब है कि केजरीवाल के पास कैश भले ही ज्यादा न हो लेकिन उनकी अचल संपत्ति की कीमत में 85 लाख का इजाफा हुआ है।
अरविंद केजरीवाल की अचल संपत्ति में इजाफे पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि संपत्ति की कीमतों में इजाफा होने के चलते के संपत्ति की कीमत बढ़ गई है। बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर आठ फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 11 फरवरी को की जाएगी।
यह भी पढ़ें: सर्वे : दिल्ली में फिर से बन सकती है केजरीवाल की सरकार
यह भी पढ़ें: दिल्ली : अरविंद केजरीवाल ने नामांकन से पहले वाल्मीकि मंदिर में टेका मत्था