वॉशिंगटन : अमेरिका के डिफेंस डिपार्टमेंट Defense Department ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते देश के सैनिकों की आवाजाही पर रोक के आदेश (फ्रीज ऑर्डर) को 30 जून तक बढ़ा दिया है। पेंटागन Defense Department के एक अधिकारी ने इस बात की घोषणा की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डिफेंस फॉर पर्सनल एंड रीडनेस के अंडर सेक्रेटरी मैथ्यू डोनोवन की शनिवार की ब्रिफिंग के हवाले से कहा, “अमेरिकी सैनिकों की आवाजाही को लेकर सोमवार से लागू होने वाले नए आदेश में पहले के निर्देश की तुलना में आसान प्रतिबंध और अधिक छूट शामिल होगी।”
सेना को तैयार रखना जरूरी
Defense Department ने कहा, “नवीनतम विस्तार आदेश हमारे लोगों को सुरक्षित रखने और हमारे सैना को तैयार रखने के लिए एक आवश्यक उपाय है।”
यह भी पढ़ें : देश में कोरोना से अब तक 488 मौतें, 14792 संक्रमित
Defense Department ने आगे कहा कि डिफेंस सेक्रेटरी मार्क एस्पर हर 15 दिनों में इस नीति की समीक्षा करेंगे।
गतिविधियों को रोकने का आदेश
गौरतलब है कि पिछले महीने ही डिफेंस सेक्रेटरी एस्पर ने सेना में कोरोनावायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर 60 दिनों तक विदेशों में तैनात अमेरिकी सेना की गतिविधियों को रोकने का आदेश जारी किया था।
यह भी पढ़ें : एक और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, SHO सहित 26 पुलिसकर्मी क्वारनटाइन
अमेरिकी डिफेंस डिपार्टमेंट Defense Department को 17 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक यूएस सर्विस में लगभग तीन हजार कर्मियों के कोविड-19 से संक्रमित होने की सूचना मिली थी।
50 से अधिक सैन्य ठिकानों में महामारी
अमेरिकी मीडिया ने हाल ही में रिपोर्ट दी कि अमेरिका के 41 स्टेटों में स्थित 150 से अधिक सैन्य ठिकानों में कोविड-19 महामारी फैल गयी। उन में नौसेना की स्थिति सब से गंभीर है।
एक अधिकारी ने आगाह किया था
वास्तव में स्थिति गंभीर नहीं होनी चाहिये। 30 मार्च को थियोडोर रूसवेल्ट के कप्तान ब्रेट ई. क्रोजिएर ने अमेरिकी नौसेना के उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर विमान वाहक पर सभी सैनिकों की जांच व अलगाव करने का आग्रह किया। लेकिन उन्हें उच्च स्तरीय अधिकारियों की केवल आलोचना मिली। फिर 2 अप्रैल को उन्हें सेना से निकाल दिया गया। हालांकि Mark Asper ने सही बातों को छिपाने की बड़ी कोशिश की, लेकिन यह छिप नहीं सकी।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)