राजनाथ सिंह ने राहुल की न्याय यात्रा पर ली चुटकी

0

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली जा रही है. मणिपुर से शुरू हुई ये यात्रा मुंबई में समाप्त होगी. इस दौरान 15 राज्यों से होते हुए 100 लोकसभा सीटों को कवर करने की तैयारी है. इस दौरान यात्रा 6700 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. आजकल यात्रा उत्तर प्रदेश से निकल रही है. जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर चुटकी ली.

“राहुल गांधी जहां-जहां भी जाएंगे, वहां पर गठबंधन टूट जाएगा”

राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जहां-जहां भी जाएंगे, वहां पर गठबंधन टूट जाएगा. एक-एक करके इंडिया अलायंस के साथी साथ छोड़ रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. क्योंकि इस गठबंधन में हर कोई पीएम बनना चाहता है. किसी भी मुद्दे पर इनकी आज तक सहमति नहीं बन पाई.

Also Read : Breaking news: स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा संग MLC पद से दिया इस्तीफा

वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के न्याय यात्रा में शामिल न होने को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि “यह अखिलेश यादव और राहुल गांधी का आपसी मामला है. हम लोग नकारात्मक सोच वाले व्यक्ति नहीं हैं. BJP यूपी में सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश लगातार विकास कर रहा है.” राजनाथ सिंह आज यानी कि 20 फरवरी को 2017 से निर्माणाधीन आउटर रिंग रोड का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे.

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि “जब मैं लखनऊ का सांसद बना था, तभी एक फैसला लिया था, लखनऊ में ट्रैफिक जाम से जूझ रहा है, इसलिए 8 लेन की सड़क की जरूरत है. अब वह वादा पूरा होने वाला है. अगले एक सप्ताह में 104 किलोमीटर की आउटर रिंग पर गाड़ियों को चलते हुए देखा जाएगा. जिससे शहर के अंदर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी.”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More