वरिष्ठ IAS अधिकारी दीपक त्रिवेदी का कोरोना से निधन

आईएएस

उत्तर प्रदेश IAS एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ आईएएस दीपक त्रिवेदी का कोरोना से  एसजीपीजीआई में इलाज के दौरान निधन हो गया। निधन की खबर सुनते ही अधिकारियों में शोक का लहर है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दीपक त्रिवेदी के निधन पर शोक जताया है।

 

यह भी पढ़ें : WHO की सलाह, कोरोना की नई लहर से बचना है तो क्या खाएं क्या नहीं

 

1985 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक त्रिवेदी का कल 30 अप्रैल को सेवा से रिटायरमेंट था लेकिन एक दिन पहले ही ज़िंदगी ने उन्हें रिटायर कर दिया।

गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश कोरोना के पिछले 24 घंटे के आधिकारिक आंकड़ों पर नजर डालें तो कुल 29824 मामले आये हैं। लखनऊ में 3759 मामले सामने आये,  लखनऊ में 6214 कोरोना मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज हुये। पूरे उत्तर प्रदेश में कुल 35903 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया। सीएम योगी के नेतृत्व वाली टीम 11 के प्रयासों से कोरोना के बढ़ते मामलों में आई कमी आई है।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)