Deepak Chaurasia: कांग्रेस को लेकर दीपक चौरसिया का बड़ा खुलासा…

बताया- ओबीसी की वजह से कांग्रेस ने छिनी थी उनकी नौकरी

0

Deepak Chaurasia: लोकसभा चुनाव के दो चरण पूरे होने के साथ राजनीतिक गतिविधियों में तेजी आई है. कांग्रेस और बीजेपी जातिगत आरक्षण पर एकमत हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर SC-ST और OBC आरक्षण को खत्म करने का एक बार फिर आरोप लगाया है. उनका दावा है कि, कांग्रेस SC-ST आरक्षण को नकार रही है. कांग्रेस ओबीसी (OBC) लोगों की स्थिति को बदतर बना देगी. उधर, कांग्रेस भी कह रही है कि, बीजेपी आरक्षण को समाप्त कर देगी. इन बयानबाजी के बीच इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने एक ऐसा खुलासा किया कि सब हैरान हो गए.

इंटरव्यू के दौरान दीपक चौरसिया ने कही ये बात

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम कॉफी पर कुरूक्षेत्र में मेहमान के तौर पर शामिल हुए नामचीन पत्रकार और एंटर दीपक चौरसिया ने इस दौरान कांग्रेस को लेकर बड़ा खुलासा किया है. कांग्रेस के राज्य में चलने वाले जाति भेदभाव पर बोलते हुए दीपक चौरसिया ने कहा कि , ‘आरक्षण पर जितना बड़ा फेक नैरेटिव कांग्रेस पार्टी ने दिया है, ऐसा कभी नहीं हुआ. मैं ओबीसी (OBC) पत्रकार हूं, मुझे कांग्रेस ने ही डीडी न्यूज़ से निकाला था. दीपक ने कहा कि साल 2004 में मुझे नौकरी से निकाल दिया गया था. उस समय कांग्रेस को ओबीसी की याद नहीं आई लेकिन आज कांग्रेस पार्टी ओबीसी के भले की दुहाई दे रही है ये बड़ी विचित्र बात है.’

कौन है दीपक चौरसिया ?

इंदौर के सेंधवा में जन्में दीपक चौरसिया ने नई दिल्ली के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है. शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होने आज तक से अपने कैरियर की शुरूआत की थी. इसके बाद 2003 में उन्होंने सहायक संपादक के तौर पर डीडी न्यूज़ ज्वा इन किया और जुलाई 2004 में वे आजतक वापस आ गए. आज तक टीवी टुडे नेटवर्क का मुख्य न्यूज़ चैनल है, इसके बाद दीपक स्टार न्यूज़ में शामिल हुए जो बाद में ABP न्यूज़ में बदल गया. दीपक जनवरी 2013 में मुख्य संपादक के तौर पर इंडिया न्यूज़ का हिस्सा बने रहे और वर्तमान समय में वे जी न्यूज से जुड़े हुए हैं.

Also Read: इस दिन लॉन्च होगा NDTV रीजनल न्यूज चैनल…

तीन दशकों से मीडिया क्षेत्र में है कार्यरत

टीवी पत्रकारिता में तीन दशक से अधिक समय से काम कर रहे दीपक चौरसिया देश के प्रसिद्ध पत्रकारों में से एक हैं. दीपक चौरसिया ने देश के पहले निजी सेटेलाईट टीवी चैनल से लेकर अबतक अपने सफर में हर जगह काम किया है. दीपक चौरसिया ने फील्ड रिपोटिंग से लेकर एंकरिंग और अंततः संपादक की भूमिका भी बखूबी निभाई है. अपनी इस यात्रा के दौरान उन्हों ने देश और विश्व की लगभग सभी महत्वपूर्ण खबरों को प्रकाशित किया है. साल 1993 से दीपक चौरसिया ने मीडिया में अपने कैरियर की शुरुआत लोकस्वामी अखबार से की थी.

डीडी पर आने वाले आधा घंटे के कार्यक्रम से लेकर चैनल के लांच टीम में आज तक 24 घंटे काम कर चुके दीपक चौरसिया को देश में सबसे कम उम्र के संपादक होने का सम्मान प्राप्त हुआ है. साल 2003 में महज 31 वर्ष की उम्र में दीपक चौरसिया को डीडी न्यूज का कार्यभार सौंपा गया था. इसके बाद आज तक दीपक चौरसिया ने डीडी न्यूज, जी न्यूज, न्यूज नेशन और इंडिया न्यूज में महत्वपूर्ण काम किया है.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More