देश में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है। एक्टिव केस 6 लाख से नीचे पहुंच गए हैं। लगातार 45वें दिन दैनिक मामलों की संख्या ठीक होने वाले मरीजों की संख्या से कम रही। बीते 24 घंटे में कोरोना के 50 हजार 40 मामले सामने आए। इस दौरान 1258 लोगों की मौत हो गई। वहीं 57 हजार 944 मरीज ठीक हुए।
ये भी पढ़ें- वैक्सीन लगवाएं और आभूषण सहित अन्य सामान पर पाएं भारी छूट, जानें किस जिले के लोगों को मिलेगा लाभ
एक्टिव केस 6 लाख से कम
देश में अब तक कुल कोरोना के तीन करोड़ दो लाख 33 हजार 183 मामले सामने आ गए हैं। इनमें के तीन लाख 95 हजार 751 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 2 करोड़ 92 लाख 51 हजार 29 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या 5 लाख 86 हजार 403 है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार अब तक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए 40 करोड़ 42 लाख 65 हजार 101 सैंपल टेस्ट हो गए हैं।
लगातार 60 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन
कोरोना वायरस के खिलाफ 21 जून से शुरू हुए टीकाकरण महाभियान के बाद बीते दिनों से लगातार 60 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा रही हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 64 लाख 25 हजार 893 डोज लगाई गईं। इसके बाद अब तक कुल 32 करोड़ 17 लाख 60 हजार 77 डोज लगाई जा चुकी हैं। को-विन प्लेटफार्म के आंकड़ों के अनुसार 25 जून को 61 लाख, 20 हजार,464, 24 जून को 60 लाख 73 हजार 436 और 23 जून को 64 लाख 83 हजार 589 डोज लगाई गईं।
वहीं देश में कोरोना की दूसरी लहर में लगातार मामलों में कमी आ रही है लेकिन कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। अभी देश के 12 राज्यों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 51 मामले पाए गए हैं।
ये भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बढ़ा, 8 राज्यों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 50 फीसदी मामले
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)