किसी खूबसूरत चेहरे को देखते ही बेसाख्ता मुंह से निकल पड़ता है कि इसे ऊपर वाले ने फुरसत में बनाया है। हिंदी फिल्मों की सबसे हसीन अदाकारा मधुबाला के बारे में बेशक यह बात कही जा सकती है।
‘वीनस ऑफ हिंदी सिनेमा’-
मधुबाला ने हर तरह की फिल्मों में अपनी खूबसूरती और अदाकारी का जलवा बिखेरा। फिर चाहे वह मुगलिया सजधज वाली ‘मुगले आजम’ हो या फिर किशोर कुमार और बंधुओं के हास्य से भरी ‘चलती का नाम गाड़ी’, मधुबाला के दिलकश और शोख अंदाज ने इन्हें यादगार बना दिया।
14 फरवरी 1933 को जन्मी मधुबाला को उनकी खूबसूरती के चलते ‘वीनस ऑफ हिंदी सिनेमा’ कहा गया। फिल्मी दुनिया में मधुबाला का सफर बहुत छोटा रहा और उन्होंने मात्र 36 साल की उम्र में 23 फरवरी 1969 को दम तोड़ दिया।
ज्योतिष ने की थी भविष्यवाणी-
कहा जाता है कि मधुबाला को लेकर पहले ही एक ज्योतिष ने उनके माता-पिता को चेतावनी दे दी थी। मधुबाला का बचपन का नाम मुमताज था।
ज्योतिष ने उनके माता-पिता से कहा था कि मुमताज कामयाब तो बहुत होंगी लेकिन उसका जीवन संकटों से घिरा रहेगा। हालांकि वह ज्योतिष कौन था इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई लेकिन उसकी भविष्यवाणी बिल्कुल सही साबित हुई।
यह भी पढ़ें: ‘मुगल-ए-आजम’ की यादों का सम्मान करना चाहिए : फिरोज
यह भी पढ़ें: अमिताभ : कॉपीराइट एक्ट है बकवास
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)