बिजली विभाग के आफिस में शराबखोरी की खबर प्रकाशित करनेवाले पत्रकार पर जानलेवा हमला
बरसात की उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती से इन दिनों से हर कोई परेशान है, ऐसे में मीडिया का फर्ज है कि वह प्रशासन की इस लापरवाही से पर्दा उठाए और सवाल करें कि आखिर क्यों बिजली कटौती की जा रही है ? यही एक मीडियाकर्मी और पत्रकार का सही मायने में कर्तव्य है. लेकिन कई बार पत्रकार को अपना फर्ज पूरा करने पर बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है, क्योंकि ऐसी खबरें भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे बिजली विभाग के कर्मचारियों के गले के नीचे उतर पानी मुश्किल है. कुछ ऐसा ही हुआ है बदायूं के पत्रकार अखिलेश मिश्र के साथ. अखिलेश अघोषित बिजली कटौती से नाराज होकर बिजली विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे नागरिकों की खबर कवरेज के लिए पहुंचे थे.
इस खबर के साथ बिजलीकर्मियों के आफिस में उनकी दारूबाजी का भी भांडा फूट गया. पत्रकार ने खाली शराब और बीयर की बोतलों के साथ उनकी शराबखोरी की खबर भी प्रकाशित कर दिया. इसका नतीजा यह हुआ कि पोल खुलने से बौखलाये कर्मचारियों ने अखिलेश मिश्र पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इस मामले में घायल पत्रकार की ओर से स्थानीय थाने में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना से पत्रकारों में गहरा रोष है.
ऑफिस में मिला था शराब और बीयर की खाली बोतलों का जखीरा
यह पूरा मामला यूपी के जिला बदायूं का है, जहां बिजलीकर्मियों ने पत्रकार की जमकर पिटाई कर दी. पत्रकार ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी उसके द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशित की गयी खबर से नाराज थे. इसलिए उन्होंने उनकी पिटाई कर दी. जानकारी के अनुसार, बदायूं के कस्बा बिसौली में लोग बिजली कटौती से परेशान थे. इसके बाद गुस्साए लोग बिजली विभाग कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पहुंचे पत्रकार अखिलेश मिश्रा और अन्य पत्रकार कवरेज कर रहे थे. वीडियो बनाते समय बिजलीकर्मियों के ऑफिस में शराब और बीयर की खाली बोतलें का जखीरा रिकॉर्ड हो गया.
Also Read: पत्रकारिता में बनाना चाहते हैं करियर, तो चुने 200 साल पुराना यह कॉलेज …
आरोपितों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
पत्रकार ने इस वीडियो के आधार पर खाली शराब और बीयर की बोतलों के साथ बिजलीकर्मियों की दारूबाजी की खबर प्रकाशित कर दी. इस खबर को देख बिजली विभाग के कर्मचारी आग बबूला हो गए. बताया जा रहा है कि खबर के नाराज लाइटमैन ने कुछ बिजलीकर्मियों के साथ मिलकर पत्रकार पर हमला कर घायल कर दिया. इस हमले में पत्रकार के शरीर पर गहरी चोटें आई हैं. इसके अलावा पत्रकार की अंगुली फ्रेक्चर हो गयी है. यही नहीं पत्रकार को बिजलीकर्मियों ने जान से मारने की धमकी दी. हालांकि, पत्रकार की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.