गंजारी में प्रस्तावित इंटरनेशल स्टेडियम के पास मिली अधेड़ की लाश

0

वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के हरपुर में प्रस्तावित गंजारी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के बगल में गुमटी के पास रविवार को सुबह करीब 47 वर्षीय एक व्यक्ति का संदिग्ध हालात में शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक शिवपुर थाना क्षेत्र के कादीचक मुसौला का काशीनाथ कश्यप बताया गया है. पुलिस ठंड से मौत की आशंका जता रही है।

Also Read : दो हत्यारोपितों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

बड़ागांव का निवासी था काशीनाथ

बताया जाता है कि काशीनाथ मूल रूप से बड़ागांव थाना क्षेत्र के साधोगंज (भिखारीपुर) का निवासी था. सुबह गंजारी गांव के प्रस्तावित स्टेडियम के बगल में गुमटी लगानेवाला हरपुर का दुकानदार रमेश कुमार पहुंचा तो पास के तख्त पर एक व्यक्ति को अचेत देखा. उसने उसे हिलाया और आवाज लगाई. तब उसके मुंह से हल्की आवाज निकली. इसके बाद दुकानदार ने डायल 112 को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल भेजने के लिए एम्बुलेंस मंगवाई.

परिजनों ने जताई जहर देकर हत्या की आशंका

सूचना के कुछ देर बाद पहुंचे मृतक के साले मनोज कश्यप ने अपने जीजा काशीनाथ के रूप में पहचान की. मनोज ने बताया कि शनिवार की दोपहर बारह बजे जीजा एक शादी में बाबतपुर जाने को कहकर घर से निकले थे. लेकिन देर रात तक घर नही पहुंचे. इसके बाद बहन के साथ हमलोग रात से ही उनकी तलाश कर रहे थे. मृतक काशीनाथ चार भाइयों में छोटा था। वह कुछ सालों से शिवपुर स्थित ससुराल में ज़मीन लेकर घर बनवाकर परिवार के साथ रह रहा था। उसके एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं. वह कुछ माह से खुद का स्विफ्ट कार लेकर चलाते थे. मृतक की पत्नी माया कश्यप हरहुआ ब्लॉक में कम्प्यूटर ऑपरेटर है. परिजनों का कहना है कि वह शादी में जाने की बात कहकर घर से निकले थे. लेकिन घर से बीस किलोमीटर दूर दूसरे रास्ते पर कैसे पहुंचे ? उन्होंने जहर देकर हत्या की आशंका जताई है.

एम्बुलेंस पहुंची तो हो चुकी मौत

एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने उसे देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. उसके पास से मिले मोबाइल व कागजात से उसकी पहचान हो सकी. इसके बाद उसके परिवारवालों को सूचना दी गई. कुछ देर के बाद परिजन थाने पहुंचे. काशीनाथ कैसे और किस हालात में गंजारी पहुंचा. पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More