IPL: घर पहुंचने पर डेविड वॉर्नर की बेटियों ने मारे ‘ताने’, फिर पत्नी लगी समझाने

0

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. बात करें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के डेविड वॉर्नर (David Warner) की तो उन्होंने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया और सबसे अधिक 432 रन बनाए. इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी डेविड वॉर्नर जब घर पहुंचे तो उन्हें भव्य स्वागत की उम्मीद थी, मगर उनकी उम्मीद पर पानी फिर गया. दरअसल, घर पहुंचते ही वॉर्नर की दोनों बेटियों ने उनकी जमकर क्लास लगाई. ये सब इसलिए हुआ क्योंकि वॉर्नर ने आईपीएल में एक भी शतक नहीं मारा. ऐसे में वॉर्नर को तीनों बेटियों के ताने सुनने को मिले.

फॉक्स न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में डेविड वॉर्नर ने कहा था ‘यह वास्तव में कठिन है, क्योंकि जब आप घर आते हैं, और हर दिन ऐसा ही होता है, जब मेरी बेटियां मुझसे पूछती हैं कि आप क्यों नहीं आईपीएल में शतक लगा पाते हैं? अब मैं उन्हें क्या बताऊं, यह इतना आसान भी नहीं है.’

इस वाक्ये को याद करते हुए वॉर्नर की पत्नी कैंडिस ने कहा ‘बेटियों को डेविड का आउट होना पसंद नहीं है. इसके बाद मेरे लिए उन्हें समझाना मुश्किल हो जाता है. मैं उन्हें समझाती हूं कि भले ही वो शतक नहीं लगा पाए, लेकिन उन्होंने टीम के लिए अहम पारी खेली. लेकिन, बेटियां चाहती हैं कि वो हर मुकाबले में शतक लगाएं.’

David Warner Leaves For IPL 2021, Wife Candice Shares Adorable Message

बताते चलें कि आईपीएल 2022 में वॉर्नर की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी. दिल्ली को आखिरी लीग मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. इसी हार के कारण, दिल्ली की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी. भले ही वॉर्नर ने इस आईपीएल में एक भी शतक न लगाया हो, लेकिन 5 अर्धशतक जरूर लगाए हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More