थाने के बाहर से गिरफ्तार हुआ दारोगा, वजह जानकर कहेंगे बेहद शर्मनाक
बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की बरामदगी की खबरें मिलती रहती हैं।
बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की बरामदगी की खबरें मिलती रहती हैं। इस बीच, जिनके कंधे पर शराबबंदी कानून को सफल बनाने की जिम्मेदारी हो वही अगर शराब के नशे में टल्ली होकर हंगामा करते नजर आएं तो इसे आप क्या कहेंगे। ऐसा ही एक मामला गया जिले से सामने आया है जहां मुफस्सिल थाना में तैनात एक सहायक अवर निरीक्षक (daroga) को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है।
थाने के बाहर नशे में हंगामा कर रहा था एएसआई
गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार की शाम मुफस्सिल थाना में पदस्थापित एएसआई (daroga) ललन कुमार रजक थाना से बाहर शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे, जिसकी सूचना उन्हें मिली थी।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने पूछा- क्या चुनाव हार रही हैं दीदी ? टीएमसी ने दिया ये जवाब…
दारोगा को किया गया गिरफ्तार
इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुफस्सिल थाना प्रभारी द्वारा एएसआई (daroga) को गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों के मुताबिक एएसआई की मेडिकल जांच कराई गई, जहां शराब पीने की पुष्टि हुई है। उल्लेखनीय है कि बिहार में किसी भी तरह के शराब का व्यापार और सेवन करने पर प्रतिबंध है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)