Dark Matter: वर्ष 1930 में स्विटजरलैंड के खगोलशास्त्री फ्रिट्ज जविकी ने एक बात गौर की. वह यह कि दूर ब्रह्मांड में आकाशगंगाओं का एक झुंड एक दूसरे की परिक्रमा कर रहा है. परिक्रमा में असाधारण बात यह थी कि उनका जितना वजन दिख रहा था, उसके मुकाबले कई गुना ज्यादा उनकी परिक्रमा की रफ्तार थी.
इस गुत्थी को सुलझाने के लिए उन्होंने विचार किया कि कोई चीज तो है जो इन आकाशगंगाओं की ओर गुरुत्वाकर्षण बल की मदद से खींच रही है. उन चीजों को उन्होंने डार्क मैटर कहा. फिर शोधकर्ताओं ने इस बात की पुष्टि की कि पूरे ब्रह्मांड में इस तरह की कई रहस्यमय चीजें हैं. उन्होंने बताया कि तारे और इंसान जिन साधारण चीजों से मिलकर बने हैं, उनकी तुलना में ये डार्क मैटर हमारे ब्रह्मांड में छह गुना ज्यादा है. पूरे ब्रह्मांड में डार्क मैटर की उपस्थिति का दावा करने के बाद भी वैज्ञानिक इससे जुड़े कुछ रहस्यों को लेकर हैरान हैं.
डार्क मैटर की क्या हैं खासियतें ?
आम पदार्थों के गुण पता हैं लेकिन डार्क मैटर के गुण को लेकर अब तक खगोलशास्त्री किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं. कुछ थ्योरियों के मुताबिक, डार्क मैटर के पार्टिकल्स का अपना खुद का ऐंटी पार्टिकल्स होगा जिसका मतलब है कि जब डार्क मैटर के दो पार्टिकल्स आपस में मिलते होंगे तो एक-दूसरे को तबाह कर देते होंगे. लेकिन अब तक इसका भी कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है.
क्या डार्क मैटर में एक से ज्यादा कण हैं ?
सामान्य चीजें प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन जैसे कणों से मिलकर बनी हैं. शोधकर्ताओं का मानना है कि डार्क मैटर जो हमारे ब्रह्मांड का 85 फीसदी है, उसकी भी रचना जटिल होगी. इसलिए यह मान लेना उचित नहीं है कि डार्क मैटर किसी एक कण से मिलकर बना है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि फिर आखिर वे कौन से कण हैं जिससे मिलकर डार्क मैटर बना है. ये गुत्थी भी अब तक नहीं सुलझी है.
Also Read: Black Hole में जाने से होता है क्या, जानकार हैरान रह जाएंगे आप…
डार्क मैटर का आखिर स्वरूप है क्या ?
सबसे चौंकाने वाला सवाल तो यह है कि असल में डार्क मैटर है क्या ? शुरू में कुछ वैज्ञानिकों ने दावा किया कि ब्रह्मांड का गुमशुदा वजन जो है वह मृत तारों और ब्लैक होल से बना है. लेकिन इससे भी डार्क मैटर को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं हुआ. कुछ थ्योरियों में कहा गया है कि असल में डार्क मैटर बड़े कण हैं जिनका दूसरे कणों से संबंध बहुत कमजोर है या वे दूसरे कणों की ओर आकर्षित नहीं होते हैं. यह न्यूट्रॉन की तरह व्यवहार करता है और प्रोटॉन के मुकाबले 10 से 100 गुना ज्यादा वजनी है.
written by – Harsh Srivastava