सपना चौधरी का कांग्रेस में शामिल होने से इंकार
जानीमानी हरियाणवी डांसर और गायिका सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है। सपना ने साफ किया कि उनका कांग्रेस में जाने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रचार नहीं करेंगीं।
किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रही सपना-
सपना ने उन तस्वीरों को भी पुराना बताया जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि सपना कांग्रेस में शामिल हो गई है। प्रेस कांफ्रेंस कर सपना ने कहा, ‘मैं अभी अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हूं इसलिए मैं अभी किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रही हूं।’
इसके साथ ही प्रेस वार्ता में सपना ने कहा कि वे जब भी किसी पार्टी में शामिल होंगी तो सबसे पहले मीडिया को इस बारे में बताएंगी। शानिवार को सपना चौधरी की कांग्रेस नेताओं के साथ तस्वीर सामने आईं थी जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि उन्होंने पार्टी की सदस्यता ले ली है।
कांग्रेस से जुड़ने की इच्छा नहीं-
इन तस्वीरों को लेकर सपना ने साफ कर कहा कि ये पुरानी तस्वीरें है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में कांग्रेस से जुड़ने की इच्छा नहीं है।
सपना चौधरी और कांग्रेस कनेक्शन की चर्चा उस वक्त हुई थी जब पिछले साल वह सोनिया गांधी से मिलने का वक्त मांगने कांग्रेस दफ्तर पहुंची थी और खुलकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका की तारीफ की थी।
शनिवार शाम से ही यह चर्चा थी कि सपना ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर के नई दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। साथ ही ऐसी खबरें भी थी कि वह मथुरा से हेमा मालिनी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं।
यह भी पढ़ें: BJP विधायक का विवादित बयान, ‘सपना को अपना बना लें राहुल’
यह भी पढ़ें: बदला कांग्रेस का मूड तो आमने-सामने होंगी हेमा मालिनी और सपना चौधरी!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)