कानपुर में बेरहमी से दलित छात्र की पिटाई, आरोपियों ने जबरन लगवाएं ”जय श्री राम” के नारे
कानपुर से इंसानित को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें 16 वर्षीय एक दलित छात्र को कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटा है. इसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही इस वीडियों में एक बात सबका ध्यान खींचने वाली है कि, आरोपी मारपीट के दौरान जय श्री राम के नारे लगा रहे है. हालांकि, इस वीडियो के सामने आने के साथ ही पुलिस हरकत में आ गई है और उसने इस मामले में एससी एसटी एक्ट के तहत आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज किया है.
आधा दर्जन छात्रों ने की पिटाई
जानकारी के मुताबिक, दलित छात्र से मारपीट का यह मामला कानपुर के सेन पश्चिम पारा इलाके का है, जहां पर कक्षा 10 में पढने वाले दलित छात्र के साथ उसकी की कक्षा में पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने मिलकर हमला किया है, जिसमें पीड़ित छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना बीते रविवार की बताई जा रही है. पीडित छात्र के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि, रविवार को स्कूल खत्म करके पीड़ित छात्र अपने घर को लौट रहा था. उसी दौरान उसी के स्कूल के करीब आधा दर्जन छात्रों ने उसपर हमला कर दिया और उसे रास्ते में घेर पर पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान आरोपी छात्रों ने पीड़ित छात्र से जबरन जय श्री राम के नारे भी लगवाएं.
Also Read: लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में लूटपाट, वाराणसी के व्यक्ति को मारी गोली…
इंस्टाग्राम स्टेटस को लेकर मचा बवाल
पीड़ित छात्र के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर पुलिस प्रशासन ने इस मामले को भारतीय न्याय संहिता और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है, वही अभी तक इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसके साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त रंजीत कुमार ने बताया है कि, ”दलित समुदाय का नाबालिग लड़का शनिवार को स्कूल के गेट के सामने पहुंचा था, तभी छात्रों के एक समूह ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की.”
इसके आगे एसपी ने बताया है कि, ”आरोपियों ने उसके साथ यह हरकत इसलिये की क्योंकि उन्होंने उसके ‘इंस्टाग्राम स्टेटस’ पर भीमराव आंबेडकर की तस्वीरें देखी थीं. दलित लड़के को बाद में ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया. उन्होंने बताया कि, पीड़ित ने रविवार को सेन-पश्चिम पारा थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन अब तक इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपी छात्रों से पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.”