साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत (rajnikant) को फिल्म जगत का सबसे बड़ा पुरस्कार मिलने जा रहा है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने बताया कि, रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. उन्होंने बताया कि, 3 मई को रजनीकांत को 51वां दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया जाएगा.
सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार
केंद्रीय मंत्री ने कहा, सिनेमा जगत को अपना शानदार योगदन देने के लिए अभी तक दादा साहब फाल्के पुरस्कार 50 हस्तियों को दिय जा चुका है. रजनीकांत (rajnikant) के नाम की घोषणा से पूरे देश को खुशी हुई है.
रजनीकांत ने 25 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था
आपको बता दें कि, रजनीकांत (rajnikant) ने 25 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म अपूर्वा रागनगाल थी. इस फिल्म में उनके साथ कमल हासन और श्रीविद्या थीं. लीड रोल में रजनीकांत ने 1978 में आई भैरवी में काम किया था. ये फिल्म उनके लिए काफी सफलता लेकर आई और उनके अभिनय को जमकर सराहना मिली.
यह भी पढ़ें- समंदर किनारे मस्ती करती नजर आईं सारा अली खान, देखें एक्ट्रेस का कूल अंदाज
पीएम मोदी ने भी रजनीकांत को इस इस सम्मान के लिए बधाई दी
वहीं पीएम मोदी ने भी रजनीकांत (rajnikant) को इस इस सम्मान के लिए बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए बधाई देते हुए लिखा है कि, यह बेहद खुशी की बात है कि थलाइवा को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें बधाई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)