उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जले के आलापुर में दबंगों ने शुक्रवार रात अंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। शनिवार सुबह जब ग्रामीणों को पता चला, तो वे आक्रोशित हो उठे। पुलिस और उपजिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने नई प्रतिमा लगाए जाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया।
यह मामला जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव का है, जहां अंबेडकर पार्क के बगल स्थित अंबेडकर की प्रतिमा को कुछ शरारती तत्वों ने क्षति पहुंचाई।थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी ने बताया कि शरारती तत्वों ने प्रतिमा क्षतिग्रस्त किया है, जिसकी जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Also read : योगी ने लोगों की समस्याएं सुन, बोले जल्द करो इनका निपटारा
उधर, पूर्व सांसद त्रिभुवनदत्त ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटना व्यवस्था के माथे पर कलंक है। उन्होंने अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पूरे मामले में प्रदीप आजाद, मेवालाल गौतम, राज कुमार, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, अवधेश, कमलेश्वर, धीरेंद्र और रत्नेश तथा फिरतू के हस्ताक्षर से तहरीर दी गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)