जबरन मतदान कराने के लिए आईपीएस से भिड़े भाजपा प्रत्याशी

0

सोशल मीडिया पर एक वीडियो  बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दबंग आईपीएस चारुनिगम को लोकसभी उपचुनाव सम्पन्न होने के बाद भी मतदान कराने का दबाव बना रहे थे। इस दौरान दोनो के बीच जमकर नोंकछोंक भी हुई।

मामला टेकवार, धदौना बूथ सहजनवा का है

सीएम योगी के संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव सम्पन्न होने के बावजूद भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र दत्त शुक्ला ने खूब हो-हल्ला किया। दरअसल ये मामला मामला टेकवार, धदौना बूथ सहजनवा का है। जहां आईपीएस चारु निगम और भाजपा प्रत्याशी के बीच जबरन मतदान कराने को लेकर बहस हुई।

प्रशासन का कहना है कि शाम 5 बजे चुके थे और बूथ पर जितने भी मतदाता मौजूद थे उनको मतदान करा कर लगभग 5.10 पर अनावश्यक लोगो को वहां से हटा दिया गया। उसी समय भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र दत्त शुक्ल जी काफी आक्रोशित अवस्था में वहां पहुंच कर समय के उपरांत वोटिंग कराने की जिद्द करने लगे, जिसको लेकर एसपी चारु निगम और भाजपा प्रत्याशी के बीच बहस हो गयी।

also read :  आज मोदी के ‘काशी’ में मैक्रों करेंगे नौकाविहार

यहां तक कि भाजपा प्रस्याशी ने आईपीएस को यह भी बोल दिया कि आप किसी पार्टी की कार्यकर्ता के रूप में मत कार्य करिये, आप पार्टी मत बनिये। उपेंद्र दत्त शुक्ला ने एसपी से कहा कि आप हमारे 350 मतों को मत करने से रोक रही है और हमारा नुकसान कर रही।

एसपी चारू निगम से उनकी तीखी बहस

इस पर चारू निगम ने कहा कि मैंने आपका किस प्रकार से नुकसान कर दिया इसी बीच ईवीएम की खराबी की भी बात उठी तो चारु निगम ने कहा कि ईवीएम की खराबी में दोष हमारा नहीं है। हमारा काम ला एन आर्डर को मेंटेन करना है। जिसके बाद बात के दौरान ही किसी बात को लेकर एसपी चारु निगम के गनर ने भी शुक्ला जी को समझाने का प्रयत्न किया जिसको लेकर उपेंद्र दत्त शुक्ला आक्रोशित हो गए । इसके बाद एसपी चारू निगम से उनकी तीखी बहस हो गई।

आईपीएस चारु निगम ने मेरा नुकसान किया है हम है……

आईपीएस चारु निगम ने बोला कि आप सेक्टर मजिस्ट्रेट से बात करें अगर वो बोल देंगे तो हम मतदान करवा देंगे।जिस पर सेक्टर मजिस्ट्रेट साहब ने बोला कि समय ज्यादा हो गया है और हमने समय तक सभी का वोट डलवाया अब मशीन पर क्लोज का बटन दब चुका है अब कुछ नही हो सकता।
जिस पर भाजपा प्रत्याशी काफी नाराज होते हुए तैस में आ कर बोलने लगे नियोजित तरीके से आपने सेक्टर मजिस्ट्रेट और आईपीएस चारु निगम ने मेरा नुकसान किया है हम है……

आप को बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मतदाता केंद्र पर कुछ गड़बड़ी की सूचना किसी के द्वारा उच्चाधिकारियों को दी गयी थी जिसमे ला एंड आर्डर मेन्टेन करने के लिए और शांति पूर्ण मतदान करवाने के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा आईपीएस चारु निगम को इस मतदाता केंद्र पर भेजा गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More